IND vs ENG: एमपी और यूपी के क्रिकेटर एक साथ कर सकते हैं डेब्यू, टूट सकता है 92 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर डेब्यू कर सकते हैं. इस मैच से पहले जो समीकरण बन रहे हैं, उसमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और सौरभ कुमार दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर एक ही टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत करेंगे. रजत पाटीदार को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में विराट कोहली की जगह शामिल किया गया है. जबकि सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) उन 3 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के अनफिट होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बुलाया गया है.

मेजबान भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम दबाव में है. ‘एक तो करेला, वो भी नीम चढ़ा’ की तर्ज पर भारतीय टीम की परेशानी तब बढ़ गई, जब केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए. आनन-फानन में चयनकर्ताओं ने 2 अनफिट खिलाड़ियों की जगह 3 खिलाड़ी चुन लिए, ताकि कप्तान रोहित शर्मा के पास दूसरे टेस्ट मैच से पहले ज्यादा विकल्प रहें. जिन तीन खिलाड़ियों को शामिल गया है, उनमें स्पिन ऑलराउंडर सौरभ कुमार, वॉशिंगटन सुंदर और सरफराज खान शामिल हैं.

IND vs ENG: बुमराह को मिली ओली पोप का रास्ता रोकने की सजा, 2 साल तक रहेगा बैन का खतरा

रिंकू सिंह नहीं, यूपी के इस छोरे को मिली टेस्ट टीम में एंट्री, प्लेइंग XI में मिल सकती है जडेजा की जगह

इस तरह अब भारतीय टीम के सामने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जगह लेने के लिए दो-दो विकल्प मौजूद हैं. केएल राहुल की जगह लेने के लिए टीम में 2 स्पेशलिस्ट बैटर रजत पाटीदार और सरफराज खान हैं. अब यह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर तय करेगा कि वे राहुल की जगह किसे चुनते हैं. लेकिन एक बात जो रजत पाटीदार के पक्ष में जाती है, वह यह कि उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए तब चुना गया था, जब विराट कोहली टीम से बाहर हो गए थे. चयनकर्ताओं के पास तब भी सरफराज खान का विकल्प मौजूद था, लेकिन वे रजत पाटीदार के साथ गए. इस बात की पूरी संभावना है कि रजत पाटीदार को चुनने से पहले टीम मैनेजमेंट से बात की गई हो. यानी, पहली नजर में रजत पाटीदार का पलड़ा सरफराज खान पर भारी दिखता है.

रवींद्र जडेजा की जगह लेने के लिए टीम के पास दो ऑलराउंडर हैं. पहला वॉशिंगटन सुंदर और दूसरा सौरभ कुमार. वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं. अनुभव के आधार पर सौरभ कुमार पर उनका पलड़ा भारी है. लेकिन यहां ध्यान देना होगा कि टीम में पहले से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि वह दो ऑफ स्पिनर (अश्विन-सुंदर) के साथ जाना चाहता है या दो लेफ्ट आर्म स्पिनर (अक्षर पटेल और सौरभ) के साथ. अगर हालिया फॉर्म को देखा जाए तो सौरभ रेस में आगे हैं. उन्होंने जनवरी में 5 मैच खेले हैं और एक में 16 विकेट लिए हैं. जबकि सुंदर ने जनवरी में ही 5 मैच खेले और 6 विकेट ही ले पाए.

भारतीय क्रिकेट 92 साल के इतिहास में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के क्रिकेटरों ने टेस्ट मैच में एक साथ कभी डेब्यू नहीं किया है. अगर रजत पाटीदार और सौरभ कुमार ऐसा करते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया चैप्टर होगा.

Tags: India Vs England, Indian Cricket Team, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *