IND vs ENG: एक बैटर की चोट ने रजत पाटीदार को दे दी ‘लाइफलाइन’, फायदा नहीं उठाया तो करियर पर…

नई दिल्ली. रजत पाटीदार पर भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का मंडरा रहा खतरा टल गया है. अब भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथे टेस्ट में भी उनका खेलना तय नजर आ रहा है. एक दिन पहले तक कहा जा रहा था कि केएल राहुल की वापसी होने पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को बाहर बैठना होगा. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण खुद ही चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल का धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट में भी खेलना तय नहीं है. वे खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला उनकी फिटनेस के आधार पर होगा.

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. भारत मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीन मैचों के बाद 2-1 से आगे है. भारत के पास रांची टेस्ट मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम करने का मौका होगा. दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए यह ‘करो या मरो’ जैसा मैच हो गया है. अगर उसे सीरीज जीतनी है तो चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.

Fact Check: एमएस धोनी पर करियर बर्बाद करने के आरोप सही हैं? क्या सच में नहीं मिले मनोज तिवारी को मौके

रही बात रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका मिलने की तो विशाखापट्टनम में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के शुरुआती दो मैच बेहद खराब रहे हैं. रजत पाटीदार पहले मैच में 32 और 9 रन ही बना पाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में वे सिर्फ 5 रन बना पाए. इस तरह अब उनके नाम 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों के बाद सिर्फ 46 रन हैं. यही कारण है कि यह माना जा रहा था कि केएल राहुल (KL Rahul) की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी तो बाहर होने वाला नाम रजत पाटीदार का ही होगा. लेकिन अब राहुल खुद ही भारतीय टीम से बाहर हो गह हैं तो इसका फायदा रजत पाटीदार को ही मिलने वाला है. अगर रजत इस मौके का फायदा नहीं उठा पाते तो उन्हें अगले टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है और यह उनके करियर के लिए अच्छा नहीं होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

Tags: India Vs England, KL Rahul, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *