IND vs ENG: आकाश दीप का डेब्यू कॉल गया तो मां की आंखों से छलक पड़े आंसू

दिलीप चौबे, कैमूर: इतिहास से लेकर वर्तमान तक, बिहार की मिट्टी ने देश के लिए अनगिनत सपूतों को जन्म दिया है. कुछ ऐसी ही तस्वीर रांची में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में देखने को मिली. मैच शुरू होने के पहले राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का कैप रोहतास जिला स्थित बद्दी गांव के लाल ऑलराउंडर आकाश दीप को पहनाया और टेस्ट में डेब्यू करवाया. मां लाडुमा देवी अपने बेटे को डेब्यू ‘कैप’ मिलते देख भावुक हो गईं. उस समय एक मां की आंखों से निकलता आंसू आकाशदीप के संघर्षों की कहानी को बयां कर रहा था.

मैच शुरू होते ही बिहार के इस लाल ने पूरी दुनिया को अपनी काबिलियत से परिचय करवा दिया. मैच शुरू होने के बाद पहले ही घंटे में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाकर आकाश दीप ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. अब उनकी चर्चा हर जगह हो रही है.

6 माह के अंदर पिता-भाई की मौत से टूट गए थे आकाश
आज भले ही आकाशदीप की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी है, लेकिन एक समय था जब रोहतास जिला के बद्दी गांव की गलियों में एक लड़का टेनिस बॉल से लोगों की खिड़कियां तोड़ता था. आकाश दीप जब पहली बार क्रिकेट सीखने के लिए बंगाल के दुर्गापुर होते हुए कोलकता गए तो उनके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बचपन के मित्र और भाई वैभव के ही प्रयास से वर्ष 2013 में आकाश दीप ट्रेनिंग लेने कोलकता पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान जब उनके पिता की मौत हो गई, तो वह वापस बिहार आ गए.

6 माह के अंदर ही उनके बड़े भाई की भी मौत हो गई. छह भाई बहनों में सबसे छोटे हैं, जिसमें तीन बहन बड़ी है. सबकी जिम्मेदारी आकाश दीप पर आ गई. इसके बावजूद भी आकाश दीप ने हिम्मत नहीं हारी और अपना संघर्ष जारी रखा.

एकेडमी में है खुशी की लहर
आकाशदीप के चचेरे भाई वैभव का अपना क्रिकेट एकेडमी है. जिसका नाम एबी क्रिकेट एकेडमी है, जहां युवाओं को क्रिकेट सिखाया जाता है. आकाश दीप का डेब्यू मैच देखने के लिए एकेडमी में खास व्यवस्था की गई है. आकाश दीप के डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन देख एकेडमी में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी. क्रिकेट सीखने वाले सिद्धार्थ कुमार भारद्वाज बताते हैं कि जब भी आकाश सर यहां आते थे, हमलोग टिप्स देते थे. आज उनको टीम इंडिया के लिए खेलते देखना हम सभी के लिए प्रेरणा है.

आकाश दीप की गेंदबाजी से प्रभावित थे कोहली
एकेडमी के हेड कोच और कई सालों तक आकाशदीप के साथ क्रिकेट खेलने वाले सतीश कुमार बताते हैं कि आकाश का सफर टेनिस बॉल से शुरू हुआ. बाद में चचेरे भाई वैभव ने ‘लेदर बॉल’ क्रिकेट में कोचिंग दिलाने में मदद की. फिर उनका सफर आगे बढ़ने लगा. उन्होंने आगे बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुने गए थे.

इसके बाद विराट कोहली ने आकाश दीप की गेंदबाजी से प्रभावित होकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम का हिस्सा बनाया. वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद इनको पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. तब से लगातार बैंगलोर के साथ जुड़े हुए हैं. आईपीएल के पैसों से इनकी आर्थिक स्थिति ठीक होने लगी और फिलहाल उनका तीन मंजिला मकान अभी बन रहा है. इसे बनवाने में उनकी मां व्यस्त हैं.

आकाशदीप ने अपनी मां को टेस्ट मैच में पदार्पण की खबर देने के लिए फोन किया और उन्हें रांची बुलाया तो वह आंसू को नहीं रोक पाई थीं.

पटना से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और टाइमिंग के साथ किराया

डेब्यू मैच में इंग्लैंड के नाक में किया दम
टेस्ट में डेब्यू करते ही आकाशदीप ने सनसनी फैला दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आकाश दीप के तीन विकेट ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को उखाड़ कर रख दिया था. उन्होंने बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) को पवेलियन भेजा. आकाश दीप बैटिंग में विराट कोहली और बॉलिंग में ब्रेट ली को अपना आदर्श मानते हैं.

Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England Test Series, Kaimur, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *