नई दिल्ली:
IND vs BAN Live Updates: एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबला में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 133 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल 34 गेंद में 42 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं तंजीम हसन साकिब और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि महेदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली.
266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है. कप्तान रोहित शर्मा पारी की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अपने डेब्यू करने वाले तंजीम हसन शाकिब ने रोहित को अपना शिकार बनाया. इसके बाद डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. हसन ने 5 रन के स्कोर पर तिलक वर्मा को चलता किया. टीम इंडिया को तीसरा झटका मेहदी हसन ने दिया. केएल राहुल 19 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ईशान किशन के रूप में भारतीय टीम को चौथा झटका लगा. ईशान सिर्फ 5 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने. सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को 5वां झटका लगा. सूर्या शाकिब अल हसन की गेंद पर 26 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए. रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को 6वां झटका लगा. सिर्फ 7 रन बनाकर जडेजा पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल के रूप में 7वां झटका लगा. गिल इस मैच में 121 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए हैं. भारत के सामने जीत के लिए 266 रन की चुनौती है. शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली. शार्दुल ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए.
23:07 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: टीम इंडिया फाइनल से पहले बांग्लादेश से हार गई. टीम इंडिया को 6 रन से मात मिली है. है. हालांकि टीम इंडिया ने कई बड़े बदलाव इस मुकाबले में किए थे.
23:00 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: टीम इंडिया को नौवां झटका लग गया है. अब बस एक विकेट ही हाथ है. शमी के ऊपर जिम्मेदारी है कि वो मैच जिताएं.
23:00 (IST)
भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. अक्षर पटेल आउट हो गए हैं. भारत का एक विकेट बचा है और 8 गेंद में जीत के लिए 12 रन बनाने की जरूरत है. क्रीज पर शमी और प्रसिद्ध कृषणा हैं.
22:42 (IST)
अक्षर पटेल से सारी उम्मीद
शुभमन गिल के आउट होने के बाद सारी उम्मीद अब अक्षर पटेल से है. भारत को 22 गेंद में 35 रन की जरूरत है. 7 विकेट गिर चुके हैं. शार्दुल क्रीज पर मौजूद हैं.
22:25 (IST)
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को 209 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में 7वां झटका लगा है. गिल इस मैच में 121 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. भारत को अभी जीत के लिए 38 गेंदों में 57 रन और बनाने हैं.
22:00 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: गिल ने आज के मैच में अपना 5वां शतक पूरा किया है. अपनी पारी से टीम की जीत जिंदा रखे हुए हैं.
21:54 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: भारत को एक और बड़ा झटका लग चुका है. जडेजा 7 रन ही बना सके. टीम इंडिया के 6 विकेट गिर चुके हैं.
21:32 (IST)
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शाकिब अल हसन ने सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया. सूर्या 34 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए.
21:11 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 28 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 115 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार (10) और गिल (68)पर हैं.
20:51 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. ईशान 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
20:49 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 23 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 94 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर हैं. क्रीज पर ईशान (05) और गिल (27)पर हैं.
20:20 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 15 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 65 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर हैं. क्रीज पर केएल राहुल (17) और गिल (36)पर हैं.
19:19 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: भारत को पहला झटका रोहित के रुप में लग चुका है. रोहित इस मुकाबले में फेल रहे. एक भी रन उनके बल्ले से नहीं निकल पाया.
18:44 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश की पारी समाप्त हो गई है. टीम ने भारत के सामने 266 रनों का टारगेट रखा है. अब देखने वाली बात रहती है कि भारतीय बल्लेबाज कैसे शुरुआत करते हैं.
18:22 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 47 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 237 पर 7 विकेट है. क्रीज पर इस समय अहमद (44) और मेंहदी (18) मौजूद हैं.
18:04 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को सातवां झटका लग चुका है. पर टीम धीरे-धीरे 250 के नजदीक जा रही है. जोकि इस पिच पर एक सम्मानजनक स्कोर माना जाएगा.
17:27 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को करारा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने शाकिब को 80 रन पर चलता किया है.
17:18 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 32 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 157 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (78) और तौहीद (39) मौजूद हैं.
17:03 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 28 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 127 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (31) और तौहीद (27) मौजूद हैं.
16:52 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 25 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 108 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (44) और तौहीद (25) मौजूद हैं.
16:37 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 21 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 81 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (35) और तौहीद (7) मौजूद हैं.
16:25 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: 17 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 68 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (26) और तौहीद (3) मौजूद हैं.
16:03 (IST)
IND vs BAN Live Updates: 12 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 50 पर 3 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (18) और मिराज (7) मौजूद हैं.
15:56 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: टीम इंडिया इस समय गेंदबाजी में तो कमाल कर रही है. पर कहीं ना कहीं फील्डिंग में पीछे है. आसान से दो कैच टपका दिए हैं.
15:32 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को तीसरा बड़ा झटका लग चुका है. ये भी ठाकुर ने टीम इंडिया को सफलता दिलाई है. अनामुल 4 रन पर आउट हो गए हैं.
15:28 (IST)
IND vs BAN Live Updates: 5 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 24 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर है. शमी और ठाकुर 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
15:20 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को लगातार दूसरा झटका लग चुका है. हसन 13 बनाकर ठाकुर का शिकार बन चुके हैं.
15:12 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को पहला झटका लग चुका है. शमी ने लिटन दास को 0 पर आउट कर दिया है.
15:08 (IST)
IND vs BAN LIVE Updates: पहले ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 5 रन पर बिना कोई विकेट गवाएं है. टीम इंडिया की नजर पहले विकेट पर है.
15:07 (IST)
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
15:05 (IST)
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.