IND vs BAN: बारिश फिर कर सकती है मजा किरकिरा, ऐसी है कोलंबो के मौसम की रिपोर्ट

नई दिल्ली:

IND vs BAN Weather Report: एशिया कप 2023 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच में मुकाबला होना है. मैच कोलंबो में है तो फैंस की नजर पहले यहां की मौसम रिपोर्ट पर जाती है. क्योंकि इस एशिया कप 2023 में कोई भी ऐसा मैच नहीं रहा है जो बारिश से प्रभावित ना रहे हो. हर एक मुकाबला बारिश की वजह से बाधित रहा है. इसलिए आज के मुकाबले में भी बारिश अपना रोल निभाते हुए दिख सकती है. भारत के सभी मैच बारिश की वजह से डीएलएस नियम में गए. हालांकि टीम इंडिया ने किसी भी तरह से मुकाबले जीतने में सफल रही है. 

ऐसा है आज का मौसम

भारत और बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो आज भी 60 फीसदी चांस हैं कि बारिश मैच के बीच में आए. साथ में ये भी संभव है कि मुकाबला रद्द ही हो जाए. क्योंकि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कल पाकिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले में भी मैच बारिश की वजह से 42 ओवर का हो गया था. इसलिए कह सकत हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच में 1-1 अंक बांट दिए जाएं. कोलंबो में हर पल मौसम करवट बदलता है. एक दम से तेज बारिश शुरू हो जाती है, वहीं एक दम से बारिश थम जाती है. 

श्रीलंका पहुंची फाइनल में

इससे पहले कल पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. कल हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. यानी जिस बात का इंतजार फैंस कर रहे थे, वो कहीं ना कहीं अधूरा रह गया. सपना यही कि पहली बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच में फाइनल हो. लेकिन इस बार ये होता-होता रह गया. आपको बताते चलें कि फाइनल 17 सितंबर के दिन कोलंबो के मैदान पर दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *