IND vs BAN: क्या अंपायर ने वाइड न देकर विराट कोहली की मदद की या फैसला सही था? जानें क्या है ICC का नियम

नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत को जीत के लिए 2 और विराट कोहली को अपने शतक के लिए 3 रन की दरकार थी. बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद ने गेंद फेंकी, जो लेग स्टम्प से बाहर जा रही थी. कोहली को लगा कि अंपायर इस गेंद को वाइड करार दे देंगे लेकिन ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड कैटेलब्रो ने गेंद को वाइड नहीं करार दिया. अंपायर के फैसले से कोहली को अपना 48वां शतक पूरा करने का मौका मिला और उन्होंने दो गेंद बाद छक्का मारकर सेंचुरी पूरने के साथ ही भारत को जीत दिला दी.

इसके बाद से ही अंपायर कैटेलब्रो की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि कोहली का शतक पूरा हो जाए इसलिए अंपायर ने लेग स्टम्प के बाहर की गेंद को भी वाइड नहीं दिया. आखिर कौन सही है? क्या अंपायर ने कोहली की मदद की या उनका नसुम की गेंद को वाइड करार नहीं देने का फैसला आईसीसी के नियमों के तहत सही था? आइए जानते हैं.

किस गेंद को वाइड करार दिया जाता है
पहले आपको बता दें कि क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब का वाइड को लेकर क्या नियम है. किस गेंद को अंपायर वाइड करार दे सकता है. एमसीसी के आर्टिकल 22.1.1, “जो क्रिकेट में वाइड गेंद से संबंधित है के मुताबिक, एक गेंद को स्ट्राइकर से दूर माना जाएगी, जब तक कि वह नॉर्मल क्रिकेट शॉट खेलने के लिए उसकी पहुंच के भीतर ना हो.”

आईसीसी ने वाइड के नियमों में किया है बदलाव
गौरतलब है कि आईसीसी ने पिछले साल क्रिकेट के छोटे प्रारुप को ध्यान में रखते हुए वाइड के नियम में कुछ बदलाव किए थे. दरअसल, फटाफट क्रिकेट में बैटर शॉट लगाने के लिए गेंद फेंके जाने से पहले कई बार इधर-उधर मूव करता है.ऐसे में पहले कई बार अंपायर ऐसी गेंदों को भी वाइड करार दे देते थे, जो गेंदबाज, बैटर को उसकी पोजीशन शिफ्ट करने पर लेग या ऑफ साइड के बाहर की तरफ फेंकता था. इस बात को ध्‍यान में रखते हुए वाइड के लिए बनाए गए नियम 22.1 में संशोधन किया गया था. इसमें यह व्‍यवस्‍था की गई कि किसी गेंद को वाइड करार देने से पहले फील्‍ड अम्‍पायर, बैटर की शॉट लगाने के दौरान की पोजीशन को भी ध्यान रखेंगे. केवल विकेट से गेंद की दूरी को ही मामानकर किसी गेंद को वाइड नहीं करार दिया जाएगा.

क्यों अंपायर का वाइड नहीं देना का फैसला सही?
पूर्व इंटरनेशनल अंपायर विनायक कुलकर्णी ने कहा, “वनडे क्रिकेट में सामान्य परिस्थिति में गेंद तब वाइड होती है, जब लेग-स्टंप के बाहर पिच होती है और बाहर की तरफ जा रही होती है लेकिन इसके साथ एक शर्त भी होती है. अगर स्ट्राइकर अपनी जगह से नहीं हिलता और उस सूरत में गेंद उससे जा लगती तो उस सूरत में लेग स्टम्प के बाहर जाती हुई गेंद को भी वाइड करार नहीं दिया जाता है. आसान भाषा में समझें तो बैटर अपनी जगह से हिलकर शॉट खेलने की कोशिश करता है तो फिर लेग स्टम्प के बाहर की गेंद भी वाइड नहीं होती है.”

World Cup 2023 Live Update: भारत ने लगाया जीत का चौका, आज पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जब नसुम अहमद ने गेंद फेंकने से पहले रनअप लिया था, तब विराट कोहली ऑफ साइड की तरफ मूव कर गए थे. अंपायर के नजरिये से अगर कोहली गेंद को खेलने के लिए अपनी जगह से नहीं हिलते तो वो बॉल उनके पैड पर आकर टकराती, इसलिए फील्ड अंपायर रिचर्ड कैटेलब्रो का वाइड नहीं देना का फैसला सही था.

Tags: ICC Rules, India vs Bangladesh, Virat Kohli, World cup 2023



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *