IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। मीरपुर में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारते गेंदाबाजों ने आज दिखाया है कि क्यों उन्हें दुनिया के बेस्ट पेस अटैक कहा जाता है। उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और दीपक चहर के अपनी रफ्तार और लेंथ से बल्लेबाजों को डरा दिया है। खास कर के सिराज और उमरान मलिक ने कहर बरपा दिया है।
सिराज का कहर
बांग्लादेश की आधी से ज्यादा टीम वापस लौट गई है। महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। सिराज ने अब तक दो बैटर का शिकार किया है। वह आज गेंद के साथ अपने हावभाव से भी विपक्षी प्लेयर्स को हड़का रहे हैं। सिराज औऱ नजमुल हुसैन शान्तो के बीच मैच के दौरान हल्ली नोकझोंक हुई। भारतीय गेंदबाज ने हुसैन शान्तो के पास जाकर कुछ कहा।
You can’t mess with Siraj. His Captain is Virat Kohli!🐐#INDvsBAN | #ViratKohlipic.twitter.com/jr7YsrhjTc
— 𝐀𝐚𝐥𝐢𝐲𝐚𝐡 | 𝐯𝐤 𝐟𝐫𝐞𝐚𝐤 (@Aaliya_Zain5) December 7, 2022
रफ्तार से गच्चा खा रहे हैं बांग्लादेश के बैटर
मैच में भारतीय तेज गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं। रफ्तार ने बांग्लादेश के बैटर्स को मुश्किल में डाल दिया है। बल्लेबाज Shanto उमरान मलिक की आग उगलती गेंद पूरी तरह मिस कर गए और बोल्ड हो गए। सिराज ने लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया। अनामुल हक को सिराज ने इनस्विंग बॉल पर आउट किया।
बांग्लदेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ चुकी है। आज भारत हर हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान