नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने कम स्कोर होने के बावजूद लंबी लड़ाई लड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 41.2 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। इसका बचाव करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कांटे की टक्कर दी। इस बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली की हंसी छूट गई।
इबादत हुसैन हिटविकेट आउट
दरअसल, नौवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज इबादत हुसैन हिटविकेट आउट हो गए। 39वें ओवर में दो गेंदों का सामना कर चुके इबादत क्रीज पर टिकने की कोशिश में खड़े थे, जैसे ही कुलदीप सेन ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, इबादत हुसैन इस बॉल और क्रीज पर अपनी पोजिशन को जज नहीं कर सके।
What was that ? 😂#INDvsBAN #ViratKohli𓃵 #BANvIND pic.twitter.com/liuTnBdgwk
— ICT fan ❤️ (@virat_18_Goat) December 4, 2022
क्रीज पर सटकर खड़े हुए इबादत के नजदीक से जैसे ही बॉल गुजरी तो उनका पैर विकेट्स से जा टकराया। इसके बाद विकेट चटका और उस पर रखीं गिल्लियां गिर पड़ीं। ये नजारा देख सिली मिडऑन पर खड़े विराट कोहली की हंसी छूट गई। वे रोहित शर्मा के पास आए तो हंसकर रिएक्ट करने लगे। वे कहने लगे ये क्या है यार? ऐसे भी कोई आउट होता है भला…
Kya hit-wicket tha boss!#BANvIND | #INDvsBAN pic.twitter.com/7HsEI2dY84
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) December 4, 2022
बहरहाल, इस मुकाबले में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो गए हैं।