नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर अच्छा आगाज नहीं कर सकी है. पहले वनडे में (IND vs BAN) टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई. यानी अभी 50 गेंद का खेल बाकी थी. टीम ने अंतिम 6 विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिए. यह 2011 वनडे वर्ल्ड के बाद टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है. भारत के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे अधिक 73 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके. तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने भी 4 विकेट लिए.
टीम इंडिया का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 152 रन था और अंत में टीम 186 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. यह 11 साल का टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले 2011 में टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 6 विकेट 13 रन पर गंवाए थे. पहले वॉशिंगटन सुंदर (19) को शाकिब ने कैच आउट कराया. इसके बाद उतरे शाहबाज अहमद खाता तक नहीं खो सके और इबादत हुसैन का शिकार हुए.
शार्दुल और दीपक चाहर भी फेल
शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करते रहे हैं. लेकिन इस मैच में वे भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके. शार्दुल 2 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं चाहर शून्य पर शाकिब का ही शिकार हुए. केएल राहुल 9वें विकेट के रूप में इबादत हुसैन का शिकार हुए. उन्होंने 70 गेंद का सामना किया और 73 रन बनाए. 5 चौका और 4 छक्का जड़ा.
IND vs BAN 1st ODI LIVE SCORE: सिराज की कसी गेंदबाजी, दूसरे ओवर में महज 2 रन लुटाए
मोहम्मद सिराज अंतिम विकेट के रूप में इबादत का शिकार हुए. उन्होंने 20 गेंद पर 9 रन बनाए. इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन 4 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 27, शिखर धवन ने 7, विराट कोहली ने 24 और श्रेयस अय्यर ने 24 रन का योगदान दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma, Shakib Al Hasan, Team india
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 15:30 IST