बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम इंडिया 186 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने 24 गेंद रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब भारत की नजर कमबैक पर है. क्योंकि एक हार से सीरीज हाथ से फिसल जाएगी. इसलिए पहले वनडे में जो गलती की थी, खासतौर पर भारतीय बल्लेबाजों ने, उसे दूसरे वनडे से पहले रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज दूर करते नजर आए. (BCCI Twitter)