IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैं तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने गेंद से कहर बरपाते हुए Najmul Hossain Shanto का स्टंप उखाड़ दिया। बल्लेबाज Shanto उमरान मलिक की आग उगलती गेंद पूरी तरह मिस कर गए और बोल्ड हो गए। उमरान की रफ्तार से भरपूर गेंद जैसी है विकेट पर लगी तो स्टंप उखड़कर विकेटकीपर के पास जा गिरा।
What a pace man! 151kmph bowl from Umran Malik!🥵🔥#UmranMalik pic.twitter.com/8xaRHqmtHJ
— zaid Khan (@ZaidKha92645450) December 7, 2022
उमरान मलिक ने 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद से उखाड़ा स्टंप
उमरान मलिक टीम इंडिया की तरफ से 14वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को बोल्ड कर दिया। जिस गेंद पर शांन्तो आउट हुए वह 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई थी। शांन्तो 35 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
The speed beast Umran malik.. 😍😍🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀 #indvsban #speedstar pic.twitter.com/NzlGUhciUT
— ᴄʀɪᴄᴋᴇᴛ ʟᴏᴠᴇʀ🗨️ (@criclover451807) December 7, 2022
बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी
फिलहाल बांग्लादेश का स्कोर 21 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 85 रन हो चुके हैं। बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। वहीं टीम इँडिया इस मैच में पूरी तरह हावी है। वाशिंगटन सुंदर ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और उमरान मलिक ने 1 विकेट चटकाया है।
IND vs BAN 2nd ODI
भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ चुकी है। आज भारत हर हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रहा है।
woahh.. 151kmph
beaten with the pace
Umran Malik#UmranMalik #indvsbang pic.twitter.com/gg4UPrM5Pb— actuallynotthor (@kaafira09) December 7, 2022
कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर देखा जा सकता है।
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और बांग्लादेश का वनडे मैच लाइव?
भारत और बांग्लादेश का पहला वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर अलग अलग भाषाओं में देखा जा सकता है। सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर मैच का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्ला