IND vs BAN: आपका दिल जीत लेगी Washington Sunder की ये गेंद, टप्पा पड़ते ही बदली दिशा और उखाड़ दिए स्टंप, देखें वीडियो – News24 Hindi

IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया वहीं पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। टीम ने 24 ओवर में ही 6 विकेट झटक लिए। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने भी दमदार गेंदबाजी की और एक खतरनाक विकेट झटका।

वाशिंगटन सुंदर ने गेंद से बरपाया कहर

टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवाना शुरू कर दिए। जिसके बाद 69 रनों पर ही आधी टीम ऑलआउट हो गई। वहीं पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर ने आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। उन्होंने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर मुश्फिकर रहीम को आउट किया। वहीं इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर Afif Hossain का विकेट झटका।

ओवर की छठी गेंद बेहद ही दमदार थी। इस गेंद ने टप्पा पड़ते ही अपना कांटा बदल लिया जिसे आफिफ होसैन पड़ नहीं पाए और गेंद सीधे स्टंप में घुस गई। इस गेंद को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

IND vs BAN 2nd ODI

भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ चुकी है। आज भारत हर हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रहा है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *