Ind vs Aus World Cup: जडेजा का वार, विराट कोहली- केएल राहुल की धार, चेन्नई में टीम इंडिया की बची लाज

हाइलाइट्स

भारत ने 2 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए
रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई सूझबूझ भरी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup)  में जीत से आगाज किया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रन का टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने 41. 2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. कोहली ने 116 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 115 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 की पारी खेली. कोहली और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 215 गेंदों पर 165 रन की साझेदारी की.

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने 2 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. भारतीय पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने ओपनर ईशान किशन को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराकर भारत की शुरुआत बिगाड़ दी. ईशान खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद जोश हेजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया. रोहित 6 गेंद खेलने के बावजूद भी खाता नहीं खोल सके. श्रेयस अय्यर को हेजलवुड ने वॉर्नर के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरा झटका दिया. श्रेयस 3 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके. हेजलवुड ने अपने नाम 3 विकेट किए जबकि स्टार्क ने एक विकेट लिया.

NZ vs NED Head To Head: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या नीदरलैंड्स कर पाएगा उलटफेर, आंकड़ों में देखें कौन है किसपर भारी

Who Is Jake Fraser McGurk: कौन है 21 साल का नया वर्ल्ड रिकॉर्डधारी? जिसने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, बंदर से है कनेक्शन

ind vs aus, india vs australia, virat kohli, kl rahul

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया स्कोरकार्ड

भारतीय स्पिन तिकड़ी ने 6 विकेट बांटे
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत ने अपने स्पिन तिकड़ी के दम पर कंगारुओं को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया और कमिंस एंड कंपनी 49. 3 ओवर में 199 पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका. उसकी ओर से अनुभवी स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट निकाले वहीं कुलदीप यादव ने 2 शिकार किए . अश्विन के खाते में एक विकेट गया. भारत की ओर से स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर की गेंदबाजी में 104 रन खर्च कर कुल 6 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या के खाते में एक-एक विकेट गया.

विराट कोहली ने कुंबले को पछाड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही ओपनर मिचेल मार्श जीरो के स्कोर पर आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. विराट कोहली ने स्लिप में अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका. कोहली इस तरह से भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक कैच लेने वाले फील्डर बने. उन्होंने अनिल कुंबले (14 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ा.

स्टार्क- कमिंस के दम पर ऑस्ट्रेलिया 200 के करीब पहुंचा
डेविड वॉर्नर (41 रन) और स्मिथ (46 रन) ने पारी संवारने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. वॉर्नर ने कुलदीप की गेंद पर उन्हीं को ही कैच थमा दिया. इसके बाद जडेजा का जादू चला. उन्होंने स्मिथ की गिल्लियां बिखेर दी और फिर तीन गेंद के अंदर मार्नस लैबुशेन (27 रन) और एलेक्स कैरी (00) को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को झकझोर दिया. ग्लेन मैक्सवेल को 15 के निजी स्कोर पर कुलदीप ने अपनी फिरकी की जाल में फंसाया वहीं अश्विन ने कैमरन ग्रीन को 8 के निजी स्कोर पर पंड्या के हाथों लपकवाया. मिचेल स्टार्क के 28 और पैट कमिंस की 15 रन की पारियों की बदौलत कंगारू टीम 200 के करीब पहुंच पाई.

वॉर्नर के वर्ल्डकप में 1000 रन पूरे
डेविड वॉर्नर ने विश्व कप में 1000 रन पूरे किए. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 19 पारियां खेली और इस तरह से विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स (20) का रिकॉर्ड तोड़ा.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Ishan kishan, Josh Hazlewood, KL Rahul, ODI World Cup, Rohit sharma, Shreyas iyer, Virat Kohli

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *