
अमरोहा में मोहम्मद शमी के गांव में उत्साह
– फोटो : संवाद
विस्तार
विश्वकप के फाइनल मैच में अब कुछ ही समय रह गया। ऐसे में मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में अलग माहौल नजर आ रहा है। सुबह से ही शमी के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। भाजपा नेता समर्थकों के साथ गांव में पहुंच गए हैं। इसके अलावा आसपास के इलाके के लोग भी जुट गए हैं।
सभी ढोल नगाड़ों के साथ वहां थिकरते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि विश्वकप में भारत जीतेगा और शमी शानदार गेंदबाजी करेंगे। वह शमी के शानदार प्रदर्शन और भारत की जीत को लेकर प्रार्थना भी कर रहे हैं।वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में उत्सव जैसा माहौल है।
अधिकारियों ने विशेष अभियान चलाकर गांव में साफ सफाई करवाई है। इसके अलावा शमी के घर पर मीडियाकर्मी एकत्र हो गए हैं। शमी के बड़े भाई हबीब और भतीजे अहमदाबाद में विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे हैं। घर पर अकेली मां अंजुम आरा लगातार टीम इंडिया के जीतने और मोहम्मद शमी के अच्छे प्रदर्शन के लिए दुआ कर रही हैं।
उनका कहना है कि इंशाअल्लाह भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। सिम्मी (शमी) अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि मां अंजुम आरा शमी का नाम लेते ही भावुक हो जाती हैं। सहसपुर अलीनगर भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का गांव है। खेत में बनी पिच पर गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले मोहम्मद शमी अब दुनिया में छा गए हैं।
बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी धराशायी हो गई थी। इसके बाद से शमी का नाम हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है। देश दुनिया में मोहम्मद शमी की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।