क्या रहेगी पिच (IND vs AUS 4th T20I Pitch Report)
रायपुर ने केवल एक अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की है, जो इस साल की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक वनडे मैच था. उस दौरान पिच पर घास थी जिसके चलते टेनिस-बॉल उछाल मिला था और भारत के तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया था. टी20 मैच की बात करें तो यहां आखिरी मैच 2018 में रेलवे और राजस्थान के बीच सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था. हालांकि, इस मैदान पर बाउंड्री बड़ी हैं, ऐसे में अगर रात को ओस आती है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.
कैसा रहेगा मौसम
Accuweather के अनुसार, तापमान 28 डिग्री के आस-पास रहेगा. हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में मौसम मैच में रुकावट नहीं बनेगा.
प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है. अय्यर की वापसी हो रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनके आने पर किसे बाहर बैठना पड़ेगा. इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन भी खराब रहा है तो ऐसे में मैनेजमेंट पर नजरें होंगी कि क्या उन्हें आराम मिलता है या नहीं.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन: (India Predicted Playing XI)
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, बेन मैकडरमोट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
यह भी पढ़ें: “मैंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया…” राहुल द्रविड़ ने दूसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान, मचाई खलबली