नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने को तैयार हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर गुरुवार से शुरू हो रही है. सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. मैच से पहले सूर्या ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को भुलाने में समय लगेगा, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में अब हर सीरीज अहम रहने वाली है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 11 ही टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी20 सीरीज होनी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वर्ल्ड कप में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लगातार 10 मैच जीते. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान और बतौर बैटर अच्छा प्रदर्शन किया. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. हार से उबरने में समय लगेगा. ऐसा नहीं हो सकता कि आप अगली सुबह उठो और जो कुछ हुआ है, उसको भूल जाओ. यह बड़ा टूर्नामेंट था. हम इसे जीतना पसंद करते. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए युवाओं को मौका देने के सवाल पर सूर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं भी यंग हूं. लेकिन मैंने सभी खिलाड़ियों से साफ कर दिया है कि उन्हें मैदान पर सेल्फलेश होकर खेलना होगा.
पहले टीम बाकी सब बाद में
हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार टी20 टीम की अगुआई करेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे आप सुबह उठते हो, सूरज फिर उगता है, अंधेरे के बाद रोशनी होती है. आपको आगे बढ़ना होता है. यह नई टी20 टीम है, जो चुनौती के लिए तैयार है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि सभी के लिए टीम पहले है और बाकी सब बाद में है. मैं इन खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में काफी समय बिताया है. कुछ के साथ भारतीय टीम के लिए खेला है. ऐसे में वे मुझे अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम सीरीज को लेकर उत्साहित हैं. टी20 वर्ल्ड कप हमारे ध्यान में है. ऐसे में सभी खिलाड़ियों के लिए सीरीज अहम है. ऐसे में मैंने कहा कि बिना डर के खेलो. मालूम हो कि टीम इंडिया 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी नहीं जीत सकी है.
रोहित शर्मा एक साल से टी20 नहीं खेल रहे, अब शायद ही खेलते हुए दिखें, BCCI ने किया साफ: रिपोर्ट
सीरीज के लिए बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. वहां 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट होने हैं. जितेश शर्मा और ईशान किशन में से कौन विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में होगा, इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ईशान अच्छा कर रहा है, हम लय बनाए रखना चाहते हैं. वह हमारे लिए अच्छा कर रहा है, जिसमें एशिया कप और विश्व कप में अलग स्थान पर बल्लेबाजी का प्रदर्शन शामिल हैं. दोनों ही दौड़ में शामिल हैं. हम आज रात फैसला करेंगे.
.
Tags: Australia, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 21:08 IST