नई दिल्ली. टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज टी20 सीरीज जीतने पर होगी. 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में होना है. कप्तान सूर्यकुमार यादव यह मैच जीतकर 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. सूर्या की अगुआई में युवा भारतीय टीम ने अब तक सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम ने 209 रन का विशाल लक्ष्य हासिल किया. फिर दूसरे मैच में 235 रन बनाकर 44 रन से बड़ी जीत हासिल की. यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
सूर्यकुमार यादव पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में वे बतौर कप्तान अपनी पहली ही सीरीज जीतना चाहेंगे. सूर्या टी20 में 2 हजार रन बनाने से सिर्फ 60 रन दूर हैं. अगर वे मैच में 60 रन बना लेते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे. इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ही बतौर भारतीय ऐसा कर सके हैं. भारतीय टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. इसी के साथ पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा.
211 में से 135 मैच जीते
टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो अभी भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से जीत के मामले में टॉप पर हैं. टीम इंडिया ने 211 में से 135 मैच जीते हैं, 66 में हार मिली है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने 226 में से 135 मैच में जीत हासिल की है. 82 में हार मिली है. न्यूजीलैंड को भी 102 मैच में जीत मिली है. अन्य कोई टीम अब तक टी20 इंटरनेशनल में 100 जीत तक नहीं पहुंच सकी है. ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो उसने अब तक 179 मैच खेले हैं. 94 में उसे जीत मिली है जबकि 78 में हार.
टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन
टीम इंडिया का रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन है. दोनों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. भारतीय टीम 17 मैच जीतने में सफल रही है. दूसरी ओर कंगारू टीम सिर्फ 10 ही मैच जीत सकी है. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम 5 टी20 मैच की बात करें, तो भारतीय टीम को 4 में जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया प्लेइंग-XI में एक बदलाव कर सकती है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है.
यशस्वी जायसवाल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, फिर मैच के बाद क्यों बोलना पड़ा सॉरी? खुद बताई पूरी बात
भारत की संभावित प्लेइंग-XI
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
.
Tags: Australia, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 06:59 IST