IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ डाला अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin Record India vs Australia 2nd ODI: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नित नए कीर्तिमान गढ़ते नजर आ रहे हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार बॉलिंग की। अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने डेविड वॉर्नर को 53, मार्नस लाबुशेन को 27 और जोश इंग्लिस को 6 रनों पर पवेलियन भेजा। इन तीन विकेटों के साथ ही अश्विन ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन 

रविचंद्रन अश्विन एक टीम के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 विकेट चटकाए थे। वहीं कपिल देव पाकिस्तान के खिलाफ 141 विकेट लेकर ये कारनामा कर चुके हैं। अनिल कुंबले पाकिस्तान के खिलाफ भी 1356 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे श्रेयस अय्यर, अंपायर ने दे दिया नॉटआउट, जानें कैच को लेकर MCC का नियम

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह

जबकि कपिल देव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 132 विकेट लिए थे। खास बात यह है कि अश्विन को एशिया कप में जगह नहीं दी गई थी। उन्हें करीब डेढ़ साल बाद वनडे में जगह मिली है। उन्हें अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया है। अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह देने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप टीम में 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6, सूर्यकुमार यादव ने उड़ाईं कैमरून ग्रीन की धज्जियां, ठोक डाले लगातार 4 छक्के, देखें वीडियो 

टीम इंडिया ने दर्ज किया ये रिकॉर्ड 

बहरहाल, इस जीत के बाद टीम इंडिया ने अपने नाम नया रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। भारत टीम किसी भी मैदान पर बिना हार के सर्वाधिक वनडे जीत वाली चौथी टीम बन गई। होल्कर स्टेडियम में ये टीम की 7वीं जीत थी। इस मामले में न्यूजीलैंड टॉप पर है। जिसने यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में 9 जीत दर्ज की हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *