नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को लगातार 2 टी20 मैच में हरा चुकी भारतीय टीम में एक बदलाव हो गया है. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हो गई है. दीपक चाहर चौथे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. बीसीसीआई ने मैच शुरू होने से ठीक पहले मुकेश कुमार की शादी की जानकारी भी दी.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया, ‘तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गुवाहाटी में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच के दिन की छुट्टी मांगी थी. मुकेश शादी कर रहे हैं और छुट्टी का उनका आग्रह मंजूर कर लिया गया है. वे रायपुर में होने वाले चौथे टी20 मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.’
बीसीसीआई ने अपने इसी पोस्ट में बताया है कि दीपक चाहर को भी सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. दीपक चाहर ने दो दिन पहले ही गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 6 विकेट झटके थे. दीपक चाहर के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही राजस्थान ने गुजरात को महज 128 रन पर ऑलआउट कर दिया था. राजस्थान ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था.
माना जा रहा है कि दीपक चाहर को मुकेश कुमार की शादी की वजह से ही टीम में शामिल किया गया है. अगर मुकेश शादी के सेलिब्रेशन के कारण रायपुर टी20 मैच में नहीं जुड़ पाते तो टीम के पास दीप के रूप में अच्छा विकल्प रहेगा. हालांकि, बीसीसीआई ने इस बारे में खुद कुछ नहीं कहा है.
भारतीय टीम (चौथे व पांचवें टी20 मैच के लिए): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, मुकेश कुमार.
.
Tags: Avesh khan, Deepak chahar, India vs Australia, Mukesh Kumar
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 19:14 IST