नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. पहले मैच में आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फिर से धूल चटाया. टॉस हारने के बाद यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड की फिफ्टी के बाद रिंकू सिंह के तूफान के दम पर भारत ने 4 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मेहमान टीम 9 विकेट पर 191 रन तक ही पहुंच पाई. 44 रन से मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की.
भारत की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सॉन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।
भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए रिकॉर्ड बनाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 208 रन का स्कोर खड़ा किया था. सूर्यकुमार यादव की कप्तान पारी के दम पर भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), शॉन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा/एडम जाम्पा।