Virat Kohli Funny Running IND vs AUS 3rd ODI: किसी मैच में विराट कोहली हों और महफिल न लूट लें, ऐसा कैसे हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में बुधवार को हुए तीसरे वनडे मैच में एक बार फिर विराट कोहली चर्चा का विषय बन गए। फैंस ने एक बार फिर उन्हें इतराते हुए देखा। ये नजारा 37वें ओवर में देखने को मिला।
जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर की आखिरी बॉल डाली तो 11 रन बनाकर खेल रहे एलेक्स कैरी ने इसे फ्रंट फुट पर आकर ऑफ साइड की ओर ठोकने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही बॉल उड़ी, यहां खड़े विराट कोहली ने शानदार कैच लपक लिया। एक्स्ट्रा कवर पर खड़े विराट कोहली ने इस कैच को लपकने के बाद फैंस को खुश कर दिया।
The slower ball does the trick for Jasprit Bumrah 😎
Alex Carey departs as Virat Kohli takes the catch 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/H0AW9UXI5Y#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aDLc0HaV7k
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
वे कंधे ऊंचे करके भागने लगे। उन्हें इतराता देख फैंस की भी हंसी छूट गई। कोहली दौड़ते हुए गए और जसप्रीत बुमराह को गले लगा लिया। इससे पहले कोहली एक मैच में वाटरबॉय बनकर सामने आए थे। जिसमें भी वे इसी तरह कंधे उचकाकर भागे थे।