IND vs AFG Live: क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, कुछ देर में होगा टॉस

नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान की टीमें तीसरे टी20 मैच के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने आ चुकी हैं. भारत ने नए साल का आगाज जीत के साथ किया है. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. अब तीसरे टी20 में भारतीय टीम क्लीन स्वीप की उम्मीद से मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर मेहमान अपनी लाज बचाना चाहेंगे. आखिरी मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ खिलाड़ियों में बदलाव होने की संभावना है.

आखिरी मुकाबले में इंडियन फैंस की नजरें रोहित शर्मा पर होंगी. शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया के कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बावजूद हिटमैन के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. रोहित शर्मा टी20 में दुनिया के सबसे सफल कप्तान बनने से एक जीत दूर हैं. रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ सकते हैं. हिटमैन ने बतौर कप्तान महज 53 टी20 मैच में 41 जीत दर्ज कर ली हैं. धोनी को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 72 टी20 मैच लगे थे. यदि यह मुकाबला रोहित जीत लेते हैं तो बाबर आजम, ईयोन मॉर्गन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर लेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नूर अहमद , अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

अधिक पढ़ें …

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *