Income Tax Raid: भागलपुर में आयकर विभाग का छापा, प्रॉपर्टी डीलर के घर रेड, नोट गिनती के लिए मशीन आई

रिपोर्ट- विकास कुमार सिंह

भागलपुर. गुरुवार को बिहार में इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है. इनकम टैक्स की टीम ने राजधानी पटना के साथ-साथ भागलपुर में भी दस्तक दी. शहर के बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के घर पर अहले सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दबिश से हड़कंप मच गया. आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की ये रेड रही चल रही है. शंकर यादव जमीन खरीद बिक्री का काम करता है.

शंकर यादव का बरारी थाना क्षेत्र के मंगलम हॉस्पिटल के समीप सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम भी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुबह से आयकर विभाग की रेड जारी है. जानकारी के मुताबिक रेड के लिए गुरुवार को पटना से ही टीम पहुंची है. आयकर विभाग की पांच सदस्यी टीम छापेमारी कर रही है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शंकर यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

जानकारी के मुताबिक रेड के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई है. इनकम टैक्स की रेड को लेकर फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम ने बिहार की राजधानी पटना में भी रेड की है. पटना में भी कई लोकेशनों पर आयकर विभाग की ये छापेमारी जारी है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Income tax department, Income tax latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *