Imran Khan Jail: अडियाला जेल में दो सप्ताह तक लोगों से मिल नहीं सकेंगे इमरान खान, पीटीआई ने फैसले पर जताया ऐतराज

इस्लामाबाद. विभिन्न मामलों में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल में दो सप्ताह तक परिवार के सदस्यों, वकीलों और पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात करने से रोक दिया गया है. हालांकि, इससे पहले अधिकारियों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक को मुलाकात के लिए सोमवार और गुरुवार का दिन तय किया था. इसी बात को लेकर पीटीआई ने सरकार के इस फैसले को ‘फासीवादी’ बताते हुए ऐतराज जताया है. कहा, यह फासिस्ट सरकार का इमरान की आवाज दबाने वाला कदम है. पार्टी ने यह भी दावा किया कि खान का जीवन खतरे में है. बता दें कि, इमरान (71) को सितंबर 2023 में अटक जेल से अडियाला जेल लाया गया था.

पाक दुश्मनों ने हमले का रचा षड्यंत्र

पंजाब गृह विभाग का यह आदेश देश की विभिन्न गुप्तचर एजेंसियों द्वारा जताए गए खतरे पर आधारित है. एजेंसियों ने अदियाला जेल की सुरक्षा पर विभिन्न प्रकार का खतरा बताया है. पंजाब के जेल महानिरीक्षक को भेजे गए आदेश में गृह विभाग ने कहा है कि पाकिस्तान के दुश्मनों ने हमले का षड्यंत्र रचा है. इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए.

ये भी पढ़ें:  CAA के समर्थन में आईं अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन, कानून को बताया ‘शांति का मार्ग’, पीएम मोदी का जताया आभार

ये भी पढ़ें:  महुआ मोइत्रा निष्कासन मामला: लोकसभा महासचिव ने SC में दाखिल किया हलफनामा, कहा- सुनवाई योग्य नहीं सांसद की याचिका

सीटीडी ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अदियाला जेल का नक्शा, हथगोला और आइईडी बरामद करने का दावा किया था. इससे पहले नवंबर में अदियाला जेल से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर विस्फोटक उपकरण भरा बैग मिला था.

Tags: Ex PM Imran Khan Arrested, Imran khan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *