IMDb ने रिलीज की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, कड़ाके की ठंड में लुत्फ लें एक्शन और सस्पेंस की जबरदस्त डोज का

1. रेबेल मून (Rebel Moon: Part One – A Child of Fire)

जैक स्नाइडर की एपिक साइंस-फिक्शन फैंटसी ‘रेबेल मून – पार्ट वन : ए चाइल्ड ऑफ फायर’ हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट पर टॉप पर रही है. 34M व्यूज के साथ यह हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2. सॉल्टबर्न (Saltburn)

‘साल्टबर्न’ को इस हफ्ते IMDb ने दूसरे नंबर पर रखा है. डार्क कॉमेडी और साइकोलॉजिकल मनोवैज्ञानिक थ्रिलर मूवी के कई सीन बेहद इंट्रेस्टिंग हैं. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट हैं कि दिमाग हिल जाएगा. फिल्म धोखा और हेरफेर की कहानी को बताता है. इसमें कई दुखद मौत भी होती हैं. जिसकी जांच के दौरान जो चीजें घटती हैं वो हैरान करने वाली हैं. 

3. रीचर (Reacher)

‘रीचर’ का सीजन-2 को इस हफ्ते तीसरे नंबर पर रखा गया है. इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शानदार वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

4. लीव द वर्ल्ड बिहाइंड (Leave the World Behind)

IMDb की लिस्ट में चौथे नंबर पर सैम इस्माइल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’ है. इस फिल्म मं जूलिया रॉबर्ट्स, महेरशला अली, ईथन हॉक, मायहाला और केविन बेकन की एक्टिंग आपको बांध के रखती है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

5. पर्सी जैक्सन ऐंडद ओलंपियंस (Percy Jackson and the Olympians)

कुछ कंफ्यूजन के बावजूद इस हफ्ते पर्सी जैक्सन के फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया है. डिज्नी+ हॉटस्टर पर पहले 6 दिनों में ही इस वेब सीरीज को 13.3 मिलियन यूजर्स ने देखा है. फिल्म की कहानी बेहद खास है. ‘पर्सी जैक्सन और ओलंपियन’, इसी नाम की एक बुक पर बेस्ड है. जिसमें 12 साल के पर्सी जैक्सन (वॉकर स्कोबेल) की कहानी दिखाई गई है.

6. वोंका (Wonka)

वार्नर ब्रदर्स ‘वोंका’ ने 29 दिसंबर वाले हप्ते में 8.4 मिलियन डॉलर के साथ यूके और आयरलैंड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. टिमोथी चालमेट स्टारर इस फिल्म को आईएमडीबी ने इस हफ्ते 6वीं रैंकिग दी है. फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है.

7. व्हॉट इफ…? (What If…?)

मार्वल की एनिमेटेड एंथोलॉजी सीरीज ‘व्हाट इफ…?’ का दूसरा सीजन भी टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. पहले सीजन की तरह इसके दूसरे सीजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज की कहानी काफी शानदार तरीके से दिखाई गई है.

8. एक्वामैन ऐंड द लॉस्ट किंगडम (Aquaman and the Lost Kingdom)

जेम्स वॉन का डायरेक्शन और जेसन मोमोआ की एक्टिंग फिल्में में जान डालती है. इस फिल्म को आईएमडीबी ने इस हफ्ते 8वें नंबर पर रखा है.

9. एनीवन बट यू (Anyone But You)

सोनी लिव की रोमांटिक कॉमेडी ‘एनीवन बट यू’ की कहानी काफी शानदार है. विल ग्लुक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हॉलीवुड के दो सबसे टैलेंटेड युवा स्टार्स सिडनी स्वीनी और ग्लेन पॉवेल ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है. 

10. पुअर थिंग्स (Poor Things)

‘पुअर थिंग्स’ को योर्गोस लैंथिमोस ने डायरेक्ट किया है. इसमें एम्मा स्टोन, मार्क रफ़ालो, विलेम डेफो, रेमी यूसुफ, कैथरीन हंटर, क्रिस्टोफर एबॉट और जेरोड कारमाइकल जैसे स्टार्स हैं. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *