IIT Suicide Case: ए लोरी, उठ जा बेटा सुबह हो गई है…देखो पापा आ गए, बेटी का शव देख फफक पड़े माता-पिता

IIT Suicide Case, Seeing the dead body of the student the parents and sister were shocked

IIT Kanpur Suicide
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ए लोरी, उठ जा बेटा… सुबह हो गई है। देखो पापा आ गए। अरे सुन लिपि… दीदी अभी सो रही है, ज्यादा परेशान न कर। पिता नरेंद्र जायसवाल की इन बातों को सुन आईआईटी की छात्रा प्रियंका के शव के पास बैठी छोटी बहन लिपि बोली, दीदी को सर्दी न लग जाए पापा।

इसलिए दोनों हाथों से कान बंद कर देती हूं… और आंसू से भरी आंखों के साथ लिपि ने प्रियंका के कानों को हाथों से बंद कर लिया। मोर्चरी के बाहर यह हृदय विदारक दृश्य देख हर आंख रोई। आईआईटी में झारखंड से पीएचडी की पढ़ाई करने आई प्रियंका जायसवाल ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *