IIT NIT Admission 2023: Nit और Iit में इंजीनियरिंग के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरा सिलेबस

लाखों छात्र 12वीं के बाद इंजी‍नियरिंग की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। वहीं अधिकतर छात्रों का सपना देश की कुल 23 आईआईटी में से टॉप आईआईटी में एडमिशन पाना है। वहीं देश की टॉप एनआईटी भी कई बार प्लेसमेंट के मामले IIT को भी पीछे छोड़ देते हैं। बता दें कि आईआईटी और एनआईटी दोनों ही इंजीनियरिंग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले संस्थान हैं। जेईई परीक्षा व अन्य इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के जरिए इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन मिलता है। 

ऐसे मिलता है दाखिला

इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए छात्रों को काफी ज्यादा तैयारी करनी होती है। जेईई एग्जाम दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यह टू टियर एग्जामिनेशन हैं। प्री एग्जाम पास करने वाले छात्र ही मेंस होते हैं। मेंस में टॉप की रैंक पाने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड एग्जाम देते हैं। NITs में एडमिशन का रास्ता JEE Main परीक्षा क्वलिफाई करने के बाद खुल जाता है। वहीं IIT में एडमिशन पाने के लिए JEE एडवांस देनी होती है। जेईई मेंस की परीक्षा के बाद NIT अपने कट-ऑफ जारी करते हैं। 

ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। साल 2024 में जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक के बीच होगा। जेईई मेन 2024 के एक या दोनों सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन 2024 अप्रैल सत्र 1 से 15 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।  

जानिए क्या है सिलेबस

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने से पहले छात्रों को पूरा सिलेबस पता होना चाहिए। ऐसे में छात्रों को पता होना चाहिए कि उन्हें JEE के लिए क्या पढ़ना चाहिए और इसकी शुरूआत कहां से करें। ऐसे में छात्रों के 11वीं-12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स की पढ़ाई के साथ ही जेईई का सिलेबस भी पढ़ सकते हैं। क्योंकि JEE की तैयारी आपको पहले से शुरू करनी होती है। इसके बाद जेईई एडवांस की बारी आती है। इन दोनों परीक्षाओं का सिलेबस समान है। इसलिए आपको जेईई मेन और जेईई एडवांस दोनों के लिए अलग-अलग तैयारी करने की जरूरत नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *