मो. इकराम/धनबाद. IIT (ISM) धनबाद ने वर्ष 2024-25 में एमए में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं. संस्थान के ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस विभाग ने डिजीटल ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज में एमए कोर्स ऑफर किया है. इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक कर सकेंगे.
संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार, 28 मई को लिखित परीक्षा संभावित है. 29 मई को साक्षात्कार किए जा सकते हैं. योग्य अभ्यर्थियों की पहली चयन सूची 10 जून को जारी की जाएगी. जिन छात्र-छात्राओं का कोर्स के लिए चयन होगा, वे 11-14 जून 2024 तक शुल्क का भुगतान करेंगे.
ऐसे करें आवेदन
नजदीकी साइबर कैफे से IIT (ISM) की वेबसाइट www.iitism.ac.in पर क्लिक कर एडमिशन सेक्शन में जाना होगा, यहीं पर आपको फॉर्म मिलेगा, जिसे भर कर आप कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी की फीस एक हजार रुपये और अन्य कैटिगरी के लिए ₹500 है. फिजिकल रजिस्ट्रेशन की संभावित तिथि 22 जुलाई है. 25 जुलाई से कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं. संस्थान ने स्पष्ट कर दिया है कि 30 सितंबर तक संबंधित अपेयरिंग विद्यार्थियों को अपने स्नातक के सर्टिफिकेट हर हाल में देने होंगे.
कोर्स की इतनी होगी फीस
प्रोफेसर निर्बन मानना ने बताया कि ग्रेजुएशन कंप्लीट किए हुए कोई भी छात्र-छात्राएं इस कोर्स को कर सकते हैं. यह कोर्स 2 वर्ष का है, जिसमें 4 सेमेस्टर होंगे. इसकी फीस की बात करें तो जनरल के लिए 2 साल की फीस 99,100 रुपये, एसटी के लिए 67,100 रुपये है. इस कोर्स को करके स्टूडेंट डिजिटल की दुनिया और मीडिया फील्ड में जा सकते हैं. इस कोर्स के लिए जनरल के लिए 30 सीट है और बाकी सीटों का दूसरे कैटेगरी में वितरण किया गया है.
.
Tags: Admission, Dhanbad news, Education news, IIT, Local18
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 13:08 IST