IIT BHU: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की होगी शिनाख्त परेड, मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता करेगी पहचान

IIT BHU There will be an identification parade for the accused of gang rape of a bhu student

सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी
– फोटो : संवाद

विस्तार


आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को कठोर सजा दिलवाने की कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी कर ली है। आरोपियों की जिला जेल में शिनाख्त परेड होगी। मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता पहचान करेगी। पुलिस ने टेस्ट आईटेंटिफिकेशन आफ परेड (टीआईपी) की तैयारी शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गवाह की विश्वसनीयता स्थापित करने के लिए इस तंत्र का उपयोग ज्यादातर उन मामलों में किया जाता है, जहां गवाह ने अपराध स्थल को छोड़कर आरोपी को कभी नहीं देखा है। इस प्रक्रिया के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त होंगे और जेल में पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों की शिनाख्त करेगी।

एक नवंबर की रात आईआईटी बीएचयू में करमनवीर बाबा मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर छात्रा के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस घटना से आईआईटी बीएचयू में जबरदस्त उबाल था। दो माह बाद पुलिस ने 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी जिला जेल चौकाघाट में निरुद्ध हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *