IIT Admission: बिना JEE और GATE के मिलेगा IIT में एडमिशन, बस पूरी करनी होगी एक शर्त

नई दिल्ली (IIT Admission Without JEE). अभी तक आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई या गेट परीक्षा देना जरूरी माना जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आईआईटी कानपुर के इकोनॉमिक्स विभाग ने कुछ नए कोर्सेस की शुरुआत की है (IIT Kanpur Courses). इनमें एडमिशन के लिए कोई भी प्रतियोगी परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी.

आईआईटी कानपुर के इन नए कोर्सेस की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इनमें एडमिशन लेने के लिए इसी वेबसाइट पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. आईआईटी कानपुर ने आवेदन शुल्क व अनिवार्य योग्यता संबंधित जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. जानिए किन लोगों को यहां एडमिशन मिल सकता है.

किन कोर्स में मिलेगा दाखिला?
आईआईटी के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए गेट परीक्षा पास करना जरूरी होता है (IIT Admission Without GATE). लेकिन इकोनॉमिक्स विभाग के इन कोर्सेस के लिए गेट परीक्षा पास करने की अनिवार्यता नहीं है. ये मास्टर्स डिग्री कोर्स ऑनलाइन मोड में पढ़ाए जाएंगे. ई मास्टर्स प्रोग्राम में बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंशियल एनालिसिस और पब्लिक पॉलिसी कोर्स को शामिल किया गया है.

कहां और कब तक करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप आईआईटी कानपुर में शुरू किए गए इन मास्टर्स डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा (IIT Kanpur Courses). इसके लिए लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2023 तय की गई है. सभी उम्मीदवारों को हर हाल में 15 अक्टूबर, रविवार तक अप्लाई करना होगा.

एडमिशन के लिए क्या है शर्त?
इन तीनों कोर्स की अवधि 1 से 3 साल तक की है. इनमें एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंकों या 5.5/10 सीपीआई के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट (4 वर्षीय) या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना भी जरूरी है. अगर आप करियर में ब्रेक लगाए बिना पढ़ाई करना चाहते हैं तो इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

एप्लीकेशन फीस कितनी देनी होगी?
आईआईटी कानपुर के ऑनलाइन मास्टर्स कोर्स में ए़डमिशन के लिए आवेदन करते समय शुल्क के तौर पर 1500 रुपये जमा करने होंगे. इन कोर्सेस की फीस से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म जमा करते समय कोई भी परेशानी आए तो मोबाइल नंबर: +91-9154808260 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.

आईआईटी कानपुर में एडमिशन कैसे मिलेगा?
1- आईआईटी कानपुर के ऑनलाइन मास्टर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
2- इसके बाद वहां मांगी गईं सभी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
3- फिर एप्लीकेशन फीस जमा करें.
4- इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
5- फिर आईआईटी की तरफ से कोई जिम्मेदार व्यक्ति उम्मीदवार का फॉर्म चेक करेगा.
6- अगर जरूरत हुई तो सिलेक्शन टेस्ट लिया जाएगा.
7- सबसे आखिरी में इंटरव्यू लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:
कौन हैं IAS अभिषेक सिंह? प्यार, शादी, Netflix, निलंबन और अब इस्तीफा.. जानें पूरी कहानी
48 लाख सैलरी, विदेश में नौकरी, इस संस्थान ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

Tags: Iit kanpur, JEE Exam, Online Study

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *