IIT से फ्री में करें ये ऑनलाइन कोर्स, बगैर JEE पास किए एडमिशन का मौका

IIT Free Course : आईआईटी में पढ़ाई करने सपना है, वह भी बिना जेईई परीक्षा पास किए तो यह पूरा हो सकता है. यह अवसर आईआईटी मद्रास दे रहा है. देश के इस नंबर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज ने स्पोर्ट्स साइंस मे 7 कोर्स लॉन्च करने की घोषणा की है. ये कोर्स ऑनलाइन और बिल्कुल फ्री होंगे. इन ऑनलाइन ब्रिज कोर्स का मकसद थ्योरी और प्रैक्टिकल के बीच के अंतर को खत्म करना है. स्पोर्ट्स साइंस के ये कोर्स दक्षिण एशियाई लोगों की शारीरिक संरचना और उनके सांस्कृतिक पहलुओं के अनुरूप बनाए गए हैं.

आईआईटी मद्रास ने बताया है कि स्पोर्ट्स सांइस के सभी सात कोर्स के पहले बैच की क्लासेज ऑनलाइन मोड में 19 फरवरी से शुरू होंगी. अगर पढ़ने की इच्छा है तो एनपीटीईएल की वेबसाइट – nptel.ac.in/courses पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. एनपीटीईएल का फुल फॉर्म नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) है. इसकी शुरुआत साल 2003 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर सहित सात इंस्टीट्यूशन- आईआईटी मद्रास, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, गुवाहाटी और रुड़की ने मिलकर की थी.

कौन ले सकता है एडमिशन

आईआईटी मद्रास के स्पोर्ट्स साइंस कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. ये कोर्स स्पोर्ट्स साइंस, फिजियोथेरेपी और फिजिकल एजुकेशन समेत अन्य फील्ड में ग्रेजुएशन और पीजी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए प्रासंगिक हैं. कोर्स पूरा करके स्टूडेंट्स इन फील्ड में डिप्लोमा या पीजी डिग्री हासिल कर सकते हैं. हालांकि आईआईटी मद्रास के सेंटर ऑफ एग्जीलेंस इन स्पोर्ट्स साइंस एवं एनालिटिक्स के को प्रिंसिपल व इनवेस्टिगेटर प्रोफेसर महेश पंचागुन्ला ने कहा कि ये कोर्स सभी के लिए हैं. जो भी खेल को लेकर उत्साहित है या इससे जुड़ा है, इसमें एडमिशन ले सकता है.

परीक्षा के लिए देनी होगी 1000 रुपये फीस

आईआईटी मद्रास के कोर्स भारत के नेशनल MOOC पोर्टल SWAYAM पर फ्री में मिलेंगे. कोर्स पूरा होने के बाद इसकी परीक्षा एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रति कोर्स 1000 रुपये की फीस जमा करनी होगी.

ये भी पढ़ें
आप कैसे बन सकते हैं मल्लिका जैसा ऑक्शनर, करें कौन सा कोर्स, कितनी लगती है फीस?

दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश, 1 करोड़ 32 लाख है एवरेज प्लेसमेंट पैकेज

Tags: Education, IIT Madras, JEE Main Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *