नई दिल्ली (Akshat Jain IAS Story). भारत में हर साल लाखों युवा आईएएस, आईपीएस अफसर बनने का सपना देखते हैं. लेकिन उनमें से कुछ हजार ही यूपीएससी परीक्षा पास कर अपना सपना पूरा कर पाते हैं. आईएएस अक्षत जैन के माता-पिता सीनियर सिविल सर्वेंट हैं. उन्हें बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई का शानदार माहौल तो मिला लेकिन साथ ही एक अनकहा प्रेशर भी रहा. हालांकि वह सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे और आईएएस अफसर बन गए.
यूपीएससी परीक्षा देश की नहीं, दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. इसमें सफल होकर देश की टॉप सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है. यूपीएससी परीक्षा पास करके उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, रेलवे आदि विभागों में सरकारी नौकरी कर सकते हैं (Sarkari Naukri). आईएएस अक्षत जैन यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में फेल हो गए थे. लेकिन फिर उन्होंने डबल मेहनत की और आईएएस बनकर पूरे परिवार का नाम रौशन कर दिया.
Akshat Jain IAS Story: ये है अफसरों का परिवार
आईएएस अक्षत जैन के पिता श्री डी.सी. जैन नई दिल्ली स्थित सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन में जॉइंट डायरेक्टर हैं. अक्षत की मां सिम्मी जैन जयपुर स्थित नेशनल अकेडमी ऑफ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड नार्कोटिक्स (NACIN) में एडीजी यानी आईआरएस अफसर हैं. अक्षत जैन को आईएएस अफसर बनने की प्रेरणा अपने सिविल सर्वेंट माता-पिता से मिली थी. अक्षत ने जनरल स्टडीज के लिए किसी फॉर्मल कोचिंग का सहारा नहीं लिया था.
Akshat Jain IAS Story: जयपुर से शुरू हुआ सफर
अक्षत जैन ने जयपुर में स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल से सेकंडरी की पढ़ाई की थी. उसके बाद उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया था. ग्रेजुएशन खत्म होने के मात्र 1 महीने के बाद साल 2017 में अक्षत ने यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट दिया था. लेकिन वह इसमें असफल हो गए थे. अक्षत जैन सिर्फ 2 अंकों से यूपीएससी परीक्षा में फेल हो गए थे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गए (UPSC Exam).
Akshat Jain IAS Story: यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप
एक साल बर्बाद होने के बाद अक्षत जैन ने अपनी पढ़ाई की स्ट्रैटेजी बदल दी. आईआईटी से पासआउट होने के बाद उन्होंने बैंगलोर स्थित सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट में कुछ समय तक नौकरी भी की थी. अक्षत ने यूपीएससी ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर एंथ्रोपोलॉजी को चुना था (UPSC Optional Subject). वह पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेकर खुद को रिलैक्स करते थे. अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए वह फ्री टाइम में दोस्तों से बातें करते थे. इससे उन्हें फोकस बढ़ाने में मदद मिलती थी.
Akshat Jain IAS Story: यूपीएससी परीक्षा में इतने अंकों से किया टॉप
आईएएस अक्षत जैन की यूपीएससी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है (Akshat Jain IAS Marksheet). अक्षत जैन ने साल 2018 में हुई यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी (Akshat Jain IAS Rank). अक्षत जैन ने 2050 में से 1080 अंक हासिल कि थे. आप भी यूपीएससी टॉपर की मार्कशीट चेक करके अपनी तैयारी दुरुस्त कर सकते हैं (UPSC Topper Marksheet)-
विषय | अंक |
यूपीएससी मेंस परीक्षा | 882 |
यूपीएससी इंटरव्यू | 198 |
टोटल मार्क्स | 1080 |
ये भी पढ़ें:
डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बनना चाहते हैं तो क्या करें? यहां बनाएं शानदार करियर
भारत के सबसे कठिन कोर्स, एक भी कर लिया तो लाखों-करोड़ों में होगी सैलरी
.
Tags: IAS Officer, IAS Toppers, Success Story, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 09:50 IST