JEE Advanced 2024 Cut-offs: आईआईटी दिल्ली देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के इंजीनियरिंग कॉलेजों की कैटेगरी में इसका दूसरा स्थान है. यह अपने शानदार कैंपस लाइफ, एकेडमिक रिकॉर्ड और प्लेसमेंट पैकेज के लिए जाना जाता है. इस साल आईआईटी दिल्ली में हाईएस्ट 2.5 करोड़ रुपये सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है.
आईआईटी दिल्ली कुल 14 ब्रांच में बीटेक कोर्स कराता है. जिसमें कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांच में से एक है. यहां बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए कुल 99 सीटें हैं. यहां का बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट वाइज रैंकिंग में देश भर में नंबर-1 रैंक हासिल चुका है.
आईआईटी दिल्ली में भी बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन जेईई एडवांस के स्कोर के आधार पर होता है. इसके लिए JOSAA काउंसलिंग होती है. जो स्टूडेंट्स जेईई मेन्स और एडवांस बहुत अच्छे स्कोर के साथ पास करते हैं, उन्हें यहां एडमिशन मिलता है.
आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस कटऑफ 2023 कंप्यूटर साइंस (राउंड-1)
जनरल कैटेगरी (जेंडर न्यूट्रल)- ओपनिंग रैंक 16 और क्लोजिंग रैंक 115
जनरल कैटेगरी (महिलाओं के लिए)- ओपनिंग रैंक 91 और क्लोजिंग रैंक 419
EWS कैटेगरी (जेंडर न्यूट्रल)- ओपनिंग रैंक 8 और क्लोजिंग रैंक 34
EWS कैटेगरी (महिलाओं के लिए)- ओपनिंग रैंक 97 और क्लोजिंग रैंक 117
ओबीसी एनसीएल (जेंडर न्यूट्रल)- ओपनिंग रैंक 60 और क्लोजिंग रैंक 104
ओबीसी एनसीएल (महिलाओं के लिए)- ओपनिंग रैंक 252 और क्लोजिंग रैंक 317
एससी (जेंडर न्यूट्रल) – ओपनिंग रैंक 75 और क्लोजिंग रैंक 105
एससी (महिलाओं के लिए)- ओपनिंग रैंक 338 और क्लोजिंग रैंक 338
एसटी (जेंडर न्यूट्रल) – ओपनिंग रैंक 18 और क्लोजिंग रैंक 24
एसटी (महिलाओं के लिए)- ओपनिंग रैंक 89 और क्लोजिंग रैंक 116
आईआईटी दिल्ली में बीटेक की फीस (फर्स्ट सेमेस्टर)
जनरल/ओबीसी (5 लाख से कम आय)- बिना हॉस्टल के 1,22,400 रुपये और हॉस्टल के बाद 1,35,650 रुपये
जनरल/ओबीसी (5 लाख से अधिक आय)- बिना हॉस्टल के 55,733 रुपये और हॉस्टल के बाद 68,983 रुपये
जनरल/ओबीसी (1 लाख से कम आय)- बिना हॉस्टल के 35,650 रुपये और हॉस्टल के बाद 22,400 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग- बिना हॉस्टल के 16000 रुपये और हॉस्टल के बाद 22,400 रुपये
ये भी पढ़ें
IIT Placement 2024: कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों की धूम, 500 से अधिक जॉब ऑफर, 50 लाख से भी अधिक का पैकेज
Top Engineering College: UP के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है लाखों-करोड़ों का पैकेज, फीस जानें
.
Tags: Education news, IIT, JEE Advance, JEE Main Exam
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 22:57 IST