IIT कानपुर शहरों को बनाएगा कचरामुक्त, 20 लाख का मिलेगा फंड, जानिए पूरा प्लान

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर और देश के बड़े शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार ने नई कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत आईआईटी कानपुर देश के प्रमुख शहरों को कचरा मुक्त बनाने में सरकार की मदद करेगा. दरअसल, शहरी कार्य मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर के साथ एक खास प्रोग्राम शुरू किया है.

जिसके तहत आईआईटी कानपुर ने देश भर के स्टार्टअप को आमंत्रित किया है जो स्टाइल तब स्वच्छता और सफाई के लिए काम कर रहे हैं. इन स्टार्टअप को शहर को कचरा मुक्त बनाने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया गया है जो स्टार्टअप काम करेगा उसे आईआईटी कानपुर 20 लाख रुपए का सपोर्टिंग फंड भी देगा. इसके साथ ही उसे विशेषज्ञ भी उपलब्ध कराएगी और आइडिया को तकनीक और उत्पादन में परिवर्तित करने में भी मदद करेगा.

शहरों को कचरा मुक्त बनाने का है प्लान
आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेल के प्रभारी प्रोफेसर अंकुश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक बड़ी कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत शहरों को कचरा मुक्त बनाने का प्लान है. इसके लिए मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर से मिलकर तकनीक की मदद से शहरों को कचरा मुक्त बनाने का फैसला लिया है. आईआईटी के वैज्ञानिक स्टार्टअप के आइडिया को रखेंगे और जो आईडिया उन्हें कारगर लगेगा उसे वह सपोर्ट करेंगे और संसाधन भी मुहैया कराएंगे. 19 अक्टूबर तक स्टार्टअप अपने आइडिया और प्रोटोटाइप के साथ आईआईटी कानपुर से संपर्क कर सकते हैं.

इन क्षेत्रों में करना होगा काम
जीरो डंपिंगरिड्यूस रीयूज एंड रीसाइकिलप्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट,इन्नोवेटिव वेस्ट क्लीनिंग,रियल टाइम वेस्ट मॉनिटरिंग,सोशल इनोवेशन फॉर वेस्ट मैनेजमेंट.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *