अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. अब आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप देश नहीं बल्कि दुनिया तक अपनी पहचान बनाएंगे. आईआईटी कानपुर में हर साल कई इनक्यूबेटर आते हैं और अपने प्रोडक्ट को वर्ल्ड क्लास बनाते हैं, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या फंड्स की आती है. उन्हें अच्छी मेंटरशिप तो आईआईटी कानपुर में मिल जाती है, लेकिन हमेशा उन्हें समस्या फंड की बनी रहती है. अब उनकी इस समस्या का समाधान आईआईटी कानपुर ने निकाला है, जिससे इनोवेशन को फंड की कमी नहीं होने पाएगी.
आईआईटी के वैज्ञानिक जहां एक और उन्हें तकनीकी सहायता देंगे तो वहीं आईसीआईसीआई बैंक की मदद से उनको फंड भी उपलब्ध कराएंगे. आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर और आईसीआईसीआई बैंक के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत आईआईटी कानपुर द्वारा आगे बढ़ाए जाने वाले स्टार्टअप को बैंक फंड उपलब्ध कराएगी, ताकि उनका समय निवेदक ढूंढने में ना बर्बाद हो, बल्कि समय से उन्हें फंड मिल सके.
अब नहीं होगी फंड की दिक्कत
आईआईटी कानपुर के इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेल के प्रभारी प्रोफेसर अंकुश शर्मा ने बताया कि आईआईटी कानपुर और बैंक के बीच समझौता किया गया है. जिसके तहत अब स्टार्टअप्स को फंड की कमी नहीं होगी. वह सिर्फ अपनी तकनीक डेवलप करने में जुटेंगे उन्हें फंड बैंक की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे.
अब नहीं रुकेंगे स्टार्टअप
आगे बताया कि अक्सर की इनक्यूबेटर को हमेशा फंड की दिक्कत बनी रहती थी. हमेशा उनका कहना रहता था कि वह प्रोडक्ट तैयार कर लेते हैं, उनका फाइनल प्रोटोटाइप तैयार हो जाता है, लेकिन उसके बाद उन्हें फंड नहीं मिल पाते हैं, जिस वजह से आधे स्टार्टअप रुक जाते हैं, लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी.
.
Tags: Education news, Iit kanpur, Kanpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 21:32 IST