IIT कानपुर और HBTU में अब इंजीनियरिंग के साथ होगी मैनेजमेंट की भी पढ़ाई, जानिए कब से होगी शुरू

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर:आईआईटी कानपुर देश के सबसे प्रतिष्ठित और बड़े टेक्नोलॉजी संस्थानों में गिना जाता है. यहां पर छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं लेकिन अब इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई भी आईआईटी कानपुर कराएगा.इतना ही नहीं प्रदेश के सिर्फ संस्थानों में शुमार कानपुर के एचबीटीयू में भी इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू होगी. दोनों संस्थानों में अगले सत्र से यह पढ़ाई शुरू होगी. नई शिक्षा नीति के तहत आईआईटी कानपुर और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में यह खास खोज शुरू किए गए हैं. जिसमें छात्र इंजीनियरिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर सकेंगे.

जहां एक और आईआईटी कानपुर इंजीनियरिंग के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के लिए जाना जाता है. वहीं मैनेजमेंट करने का सबसे अच्छा संस्थान आईआईएम को माना जाता है. लेकिन अब यहाँ पर छात्र इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर सकेंगे. ऐसे में न सिर्फ उनका रोजगार में फायदा होगा क्योंकि इंजीनियरिंग के बाद वह कंपनियों के प्रबंधन को संभालने में भी सक्षम बना सकेंगें. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह खास कोर्स तैयार किया गया है. जिसमें शिक्षण संस्थानों में इंटर डिस्पलेरी कोर्स शुरू करने का प्रावधान है. इसी क्रम में आईआईटी कानपुर और एचबीटीयू द्वारा यह पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी की गई है. सत्र 2024 और 2025 में दोनों संस्थानों में इसकी शुरुआत होने जा रही है.

अगले सत्र से शुरू होंगे एडमिशन

आईआईटी कानपुर और एचबीटीयू में अगले साल से यह पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा. मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स में दो या उससे अधिक विभाग मिलकर एक कोर्स को डिजाइन करते हैं और वह कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राएं अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और यह उनके भविष्य के लिए भी काफी कारगर साबित होता है. आईआईटी कानपुर में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट को जोड़ते हुए अगले सत्र से बीटेक आफ टेक्नोलॉजी विद मैनेजमेंट की शुरुआत की जा रही है. इस कोर्स को शुरू करने में काफी विभाग साथ आए हैं. अलग-अलग विभागों में अलग-अलग कोर्स शुरू किया जा रहे हैं. आईआईटी कानपुर में सस्टेनेबल एनर्जी विभाग स्पेस साइंस एंड एस्ट्रोनॉमी विभाग में इसकी शुरुआत की जा रही है तो वहीं एचबीटीयू में सिविल और तेल इंजीनियरिंग विभाग मैकेनिकल बायोकेमिकल विभाग इंटरडिस्प्लेनरी कोर्स की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Tags: Education news, Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *