नई दिल्ली (IIT IIM Cities). भारत में 23 आईआईटी और 21 आईआईएम हैं. मैथ स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स जेईई परीक्षा पास कर आईआईटी में एडमिशन लेते हैं. वहीं, आईआईएम से एमबीए करने के लिए कैट परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इन दोनों संस्थानों से पास आउट स्टूडेंट्स देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. आईआईटी, आईआईएम के स्टूडेंट्स का शुरुआती पैकेज भी करोड़ों में हो सकता है.
हर साल लाखों युवा आईआईटी और आईआईएम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं (Entrance Exams). लेकिन उनमें से कुछ ही का सेलेक्शन हो पाता है. वहीं, कुछ ऐसे भी सफल लोगों के उदाहरण हैं, जिन्होंने आईआईटी और आईआईएम (IIMs In India), दोनों से पढ़ाई कर अपने सपनों को पंख दिए. भारत में कुल 3 ऐसे शहर हैं, जहां आईआईटी और आईआईएम, दोनों ही हैं. ऐसे में इन शहरों को एजुकेशन हब कहना गलत नहीं होगा.
कब बने थे पहले IIT और IIM?
देश में पहला आईआईटी 1950 में खड़गपुर के हिजली में स्थापित किया गया था. मौजूदा समय में भारत में कुल 23 आईआईटी हैं. सभी आईआईटी को इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी एक्ट, 1961 के तहत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. वहीं, पहला आईआईएम 1961 में कोलकाता में स्थापित किया गया था. फिलहाल भारत में कुल 21 आईआईएम हैं. भारत के टॉप बिजनेस स्कूल यानी आईआईएम को भी केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित किया जाता है.
मुंबई
सपनों का शहर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है. यह बॉलीवुड, ग्लैमर और चकाचौंध के लिए मशहूर है. यहां आईआईटी और आईआईएम, दोनों हैं.
IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे भारत के सबसे पुराने और प्रीमियर टेक्नीकल संस्थानों में शामिल है. इसे 1958 में विदेशी सहयोग से स्थापित किया गया था. आईआईटी बॉम्बे को सोवियत यूनियन से UNESCO फंड मिले थे. फिर 1961 में संसद ने इसे ‘Institute of National Importance’ का दर्जा दिया था.
IIM Mumbai: आईआईएम मुंबई को पहले NITIE के नाम से जाना जाता था. सरकार ने 1963 में United Nations Development Programme (UNDP) और International Labor Organization (ILO) की मदद से इसे स्थापित किया था. यह टॉप बिजनेस स्कूल लिस्ट में शामिल है.
इंदौर
मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर के तौर पर मशहूर इंदौर अपने विविध खान-पान के लिए भी जाना जाता है. यहां भी भारत के टॉप संस्थान स्थित हैं.
IIT Indore: भारत सरकार ने आईआईटी इंदौर की स्थापना 2009 में की थी. यह 8 नए आईआईटी में शामिल है. आईआईटी बॉम्बे की मेंटॉरशिप में इसका अस्थायी कैंपस शुरू किया गया था. फरवरी, 2016 से यह अपने स्थायी कैंपस में संचालित होने लगा था.
IIM Indore: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने 1996 में आईआईएम इंदौर स्थापित किया था. इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एक्ट 2017 के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस का दर्जा मिला था.
जम्मू
जम्मू अपने प्राकृतिक सौंदर्य और संसाधनों के लिए मशहूर है. हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यहां भ्रमण के लिए जाते हैं.
IIT Jammu: अगस्त 2016 में पलौरा में आईआईटी जम्मू कैंपस की शुरुआत हुई थी. वित्त मंत्री ने 2014-15 के केंद्रीय बजट में आईआईटी जम्मू की स्थापना की घोषणा की थी. इस बजट में छत्तीसगढ़, गोवा, आंध्र प्रदेश और केरल में भी आईआईटी प्रस्तावित थे.
IIM Jammu Campus: भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर में आईआईएम जम्मू की स्थापना साल 2016 में की थी. 24 जनवरी, 2020 को श्रीनगर में आईआईएम जम्मू के ऑफ कैंपस का शिलान्यास किया गया था.
ये भी पढ़ें:
3 लड़कियों ने टॉप की सीएस प्रोफेशनल परीक्षा, 4 स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
60 हजार पद, 50 लाख अभ्यर्थी, अब कब और कैसे होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा?
.
Tags: IIM, IIT, IIT Bombay
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 13:33 IST