IIT की मदद से मरीजों का उपचार करेगा लोहिया संस्थान: तकनीकी से बेहतर इलाज पाने पर होगा जोर, AI से सर्वाइकल कैंसर को दे सकेंगे मात

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Lucknow IIT Kanpur To Help Lohiya Sansthan In Treating Patients Emphasis Will Be On Getting Better Treatment From Technology, AI Will Be Able To Beat Cervical Cancer

लखनऊ4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मरीजों के उपचार के लिए लोहिया संस्थान IIT कानपुर की मदद लेगा।

लोहिया संस्थान कानपुर IIT के विशेषज्ञों से मिलकर इलाज की तकनीक विकसित करेगा। ताकि मरीजों को किफायती दर पर इलाज मुहैया कराया जा सके। इसके लिए सोमवार को IIT की टीम लोहिया संस्थान आई।

लोहिया के अफसरों संग मिलकर खाका तैयार किया।इससे पहले IIT कानपुर की टीम KGMU के डॉक्टरों के साथ मिलकर काम कर रही है।

तकनीक के जरिए इलाज की हैं तैयारी

IIT विशेषज्ञों ने लोहिया संग मिलकर काम करने का फैसला किया है। सोमवार को IIT की टीम लोहिया पहुंची। MBBS छात्रों से लेकर विभागों की डॉक्टरों के साथ बैठक की। इसमें इलाज में तकनीक के इस्तेमाल पर मंथन हुआ।

AI के जरिए सर्वाइकल कैंसर का होगा इलाज

डॉ. नेहा ने ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की जरूरत बताई। डॉ. नीतू ने सर्वाइकल कैंसर के शुरूआत में पकड़ने में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर चर्चा की।

मरीजों का हो सकेगा बेहतर इलाज

संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने IIT की टीम से सहयोग के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इलाज में तकनीक का समावेश आवश्यक है। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। मर्ज पर सीधे वार होगा।किफायती दर पर इलाज की राह भी आसान होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *