IISc बेंगलुरु ने जारी किया गेट 2024 का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

GATE Result 2024 Declared: IISc बेंगलुरु द्वारा आज यानी 16 मार्च को सभी 30 ब्रांचों के लिए गेट 2024 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने GATE परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, उनका रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म हो गया है. उम्मीदवार भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर के आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in के जरिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार IISc बैंगलोर द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE 2024 का रिजल्ट जाने के बाद सीधे इस लिंक https://goaps.iisc.ac.in/login के जरिए देख सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार अपनी नामांकन आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. GATE रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को GOAPS पोर्टल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in 2024 पर जाना होगा और नामांकन आईडी, ईमेल पते और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा और फिर GATE 2024 रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने उम्मीदवारों को अनौपचारिक वेबसाइटों से जालसाजी और फ़िशिंग ईमेल के प्रति आगाह किया है. GATE 2023 के लिए लगभग 6.70 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 5.17 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से लगभग एक लाख उम्मीदवार पास हुए थे.

स्कोरकार्ड में परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कुल स्कोर और अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) शामिल होंगे. उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन किए हैं, उन्हें ध्यान देना होगा कि स्कोरकार्ड केवल उन लोगों के लिए जारी किया जाएगा, जो कटऑफ के स्कोर को पार करेंगे.

ये भी पढ़ें…
IIIT के इंजीनियर्स का कमाल, नफरत फैलाने वाले पोस्ट रोकने के लिए बनाया सॉफ्टवेयर
बिना परीक्षा पानी है सरकारी नौकरी, तो फटाफट यहां करें आवेदन, बेहतरीन मिलेगी मंथली सैलरी

Tags: IIT, Indian Institute of science

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *