IIM Course: ग्रेजुएशन करने के बाद अधिकांश लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. इसके साथ ही लोगों की पहली च्वाइस IIM होती है. आईआईएम में एडमिशन पाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को CAT की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बिना यहां एडमिशन पाना बहुत ही मुश्किल है. अगर आप कैट की परीक्षा को पास करने में विफल रहते हैं और यहां से पढ़ाई करने की चाहत हैं, तो आप बिना कोई फीस दिए भी यहां से पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए आईआईएम बैंगलोर से फ्री में कोर्स कर सकते हैं.
IIM बैंगलोर ने अपने डिजिटल लर्निंग वर्टिकल IIMBx के माध्यम से न्यू एज बिजनेस मॉडल पर एक नए पाठ्यक्रम की घोषणा की है. यह अल्पकालिक पाठ्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म SWAYAM पर पेश किया जाने वाला छह सप्ताह का ऑनलाइन प्रोगाम है. आईआईएम-बी के अनुसार यह कोर्स नि:शुल्क है और सभी के लिए तैयार किया गया है. इस कोर्स को ग्रेजुएट, बिजनेस मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र, वर्किंग प्रोफेशनल्स, उभरते उद्यमी और बिजनेस ऑनर भी कर सकते हैं.
इस कोर्स में शामिल हैं टॉप कंपनियों के चीफ का लेक्चर
यह कोर्स आईआईएम-बी के असिस्टेंट फैकल्टी और एक अनुभवी उद्यमी प्रोफेसर के गणेश द्वारा डिजाइन किया गया है. इसमें प्लेटफॉर्म, मार्केटप्लेस, एग्रीगेटर्स, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर बिजनेस सहित उभरते नए बिजनेस मॉडल शामिल हैं. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ शेखर शर्मा, अनंत नारायण, सीईओ और संस्थापक, मेन्सा ब्रांड्स; अरुण नारायण, उपाध्यक्ष, तनिष्क; और विक्रम वैद्यनाथन, मैनेजिंग पार्टनर, मैट्रिक्स पार्टनर्स सहित अन्य उद्योग जगत के लीडर के लेक्चर भी हैं.
शिक्षाशास्त्र वीडियो लेक्चर, केस स्टडीज, क्विज़, स्व-मूल्यांकन और चर्चा मंचों का एक संयोजन है और यह शिक्षार्थियों को बिजनेस मॉडल के बारे में बारीकियों को समझने में मदद करेगा. साथ ही नए जमाने की कंपनियां कैसे काम करती हैं और सफल होती हैं.
ऐसे करें आवेदन
IIM बैंगलोर का यह कोर्स जहां 29 जनवरी से शुरू होगा, वहीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 फरवरी, 2024 है. उम्मीदवार जो भी इस कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक https://onlinecourses.swayam2.ac.in/imb24_mg57/preview के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
स्कूलों को EWS की खाली सीटों को लेकर करना होगा ये काम, एडमिशन देने से नहीं कर सकता मना
नौसेना में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने गोल्डन चांस, बस चाहिए ये योग्यता, 56000 मिलेगी सैलरी
.
Tags: Admission, College education, IIM
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 11:42 IST