अलीगढ़ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह जनता की समस्याओं को सुनते हुए
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
अभियोजन विभाग द्वारा जारी ग्रेडिंग में अलीगढ़ जिला टॉप 10 में शामिल हो गया है। नवम्बर की रैंकिंग में जिलाधिकारी की सतत निगरानी से जिले की सभी तहसीलों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कुछ समय पहले तक आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जनपद काफी पीछे था, जिसमें डीएम इंद्र विक्रम सिंह के प्रयासों से अद्भुत सुधार हुआ है।
जनसुनवाई पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निवारण के लिए कावेरी रॉयल्स होम्स रेजीडेंट ने टीम आईजीआरएस के लिए प्रशंसा पत्र दिया है। प्रशंसा पत्र में शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का श्रेय डीएम इंद्र विक्रम सिंह और ईडीएम मनोज राजपूत को दिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के माध्यम से क्षेत्रवासियों को नई सीसी रोड, नई स्ट्रीट लाइट्स और कुछ स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत, फॉगिंग, नियमित कूड़ा उठान एवं नालियों की सफाई, पार्कों के उचित रखरखाव का लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम हैल्पलाइन एवं आईजीआरएस पोर्टल का सदुपयोग कर समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निदान प्राप्त किया जा सकता है।