हापुड़36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हापुड़ को आईजीआरएस की रैंकिंग में अगस्त महीने में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हापुड़ में जनसंवाद के माध्यम से शिकायतों को सुना जा रहा है। जुलाई महीने में 98.46 फीसदी लक्ष्य की प्राप्ति के साथ जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि अमेठी पहले और कन्नौज दूसरे स्थान पर रहा।
हापुड़ जिले में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के द्वारा विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है। डीएम ने कहा कि जनसंवाद के माध्यम से शिकायतकर्ताओं को सुना जा रहा है, जो असंतुष्ट शिकायत कर्ता है, वह उच्च अधिकारी से संपर्क कर समस्या का निस्तारण करा सकते है।

उन्होंने कहा कि जिले की ई-गवर्नेस टीम और सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारी की लगन और तत्परता की वजह से प्रदेश में हापुड़ जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
पीड़ितों को मिल रहा बड़ा लाभ
जिस तेजी से शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हो रहा है उससे शिकायत कर्ताओं को बड़ा लाभ मिल रहा है। आपको बता दें कि जिले में बड़ी संख्या में आईजीआरएस के माध्यम से शिकायतें होती हैं ऐसे में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो भी जमीनी मामले हैं उनका निस्तारण राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर किया जाए। हापुड़ में मात्र 631 शिकायत लंबित हैं।