IGI Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर लंदन से बहरीन होते हुए आई गल्फ एयर की फ्लाइट जीएफ-132 के इमीग्रेशन क्लीयरेंस की प्रक्रिया जारी थी. इसी फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा मेखी बीकू इमीग्रेशन क्लीयरेंस के लिए अपना पुर्तगाली पासपोर्ट सामने बैठे इमीग्रेशन अधिकारी को सौंपता हैं. जांच के दौरान, इमीग्रेशन अधिकारी मेखी बीकू से कुछ सवाल पूछते हैं. चूंकि, इमीग्रेशन अधिकारी की टोन में पंजाबी भाषा की झलक थी, लिहाजा मेखी बीकू भी सवालों के जवाब पंजाबी भाषा में देने लगता है.
इसी बीच, इमीग्रेशन अधिकारी की नजर पुर्तगाली पासपोर्ट के बायोडाटा पेज पर जाती है, जिसमें मेखी बीकू का जन्म स्थान दमन दर्ज था. बस यही बात इमीग्रेशन अधिकारी को खटक गई. इमीग्रेशन अधिकारी को लगा कि गुजरात के दमन में पैदा हुआ शख्स कितनी भी अच्छी पंजाबी बोल ले, लेकिन उसमें वह पंजाब वाली नफासत नहीं आ सकती है. बस यहीं से जांच सा सिलसिला दूसरी तरफ मुड़ गया. अपना शक दूर करने के लिए इमीग्रेशन अधिकारी ने मेखी से कुछ और सवाल पूंछे और उसने जवाब सुनने के बाद उनका शक लगभग पुख्ता हो गया.
जिसके बाद, इमीग्रेशन अधिकारी मेखी को अगल कमरे में लेकर जाते हैं, जहां उससे पूछताछ का नया सिलसिला शुरू होता है. नए सिरे से दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की जाती है. पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य इमीग्रेशन ब्यूरो के सामने आते हैं. आखिर में, इमीग्रेशन ब्यूरो मेखी बीकू को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को सौंप देती है. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस मेखी के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 और आईपीसी की धारा 419/420/468/471 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लेती है.
यह भी पढ़ें: 35000 फीट की ऊंचाई में उड़ रहा था विमान, अचानक यात्री ने कर दी एक ऐसी हरकत, खतरे में आई 350 यात्रियों की जिंदगी!
दमन का मेखी निकला पंजाब का गुरदीप
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, लंबी पूछताछ के बाद पता चला है कि दमन का मेखी बीकू का असली नाम गुरप्रीत सिंह है. वह गुजरात के दमन का नहीं, बल्कि पंजाब के जालंधर का मूल वाशिंंदा है. पूछताछ के दौरान, यह बात भी सामने आती है कि करीब डेढ़ दशक पहले गुरप्रीत की मुलाकात अमर पिंगले नाम के एक एजेंट से हुई थी. इस एजेंट ने 12 लाख रुपए के एवज उसकी फोटो के साथ मेखी बीकू नाम से जारी पासपोर्ट उपलब्ध कराया था. इसी पासपोर्ट की मदद से उसने लुधियाना से लंदन तक का सफर पूरा किया था.
यह भी पढ़ें: नौकरी की चाहत में गया था रूस, 24 घंटे में टूटा बचपन का सपना, वापसी में खुला असल राज, और फिर…
पुलिस को मुंबई में मिली मामले की मंजिल
गुरदीप उर्फ मेखी के कबूलनामे के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने पासपोर्ट उपलब्ध कराने वाले एजेंट अमर पिंगले की तलाश शुरू की. लंबे समय तक पुलिस और इस एजेंट के बीच मैं डाल डाल, तू पात पात का खेल चलता रहा. लेकिन, आखिर में एक लंबी जद्दोजहद के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अमर पिंगले को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, अमर पिंगले की निशानदेही पर पुलिस ने असली मेखी बीकू को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट जारी करवाया गया था.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airport
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 07:29 IST