IG Gorakhpur जे रविन्दर गौड ने की खास पहल, निरीक्षक व एसआई को मिली यह नई जिम्मेदारी

गोरखपुर के आईजी जे रविन्दर गौड ने कोर्ट में अधिक से अधिक मामलों की पैरवी के लिए एसआई व निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी है।

Gorakhpur

oi-Punit Kumar Srivastava

Google Oneindia News
ig

Gorakhpur
News:
गोरखपुर
रेंज
के
आईजी
जे
रविन्दर
गौड
ने
मुकदमों
के
शीघ्र
निस्तारण
के
लिए
खास
पहल
की
है।
इस
खास
पहल
से
लंबे
समय
से
लंबित
पड़े
मुकदमों
की
जल्द
सुनवाई
कर
अपराधियों
को
कड़ी
से
कड़ी
सजा
दिलाई
जा
सकेगी।
लंबित
केसों
की
कोर्ट
में
पैरवी
निरीक्षक

एसआई
द्वारा
की
जाएगी।
जनपद
में
तैनात
प्रत्येक
निरीक्षक

एसआई
को
दो-दो
मुकदमों
की
पैरवी
करने
का
निर्देश
दिया
गया
है।
इसके
साथ
ही
अन्य
पुलिसकर्मियों
को
भी
यह
जिम्मेदारी
दी
जाएगी।


आईजी
गोरखपुर
जे
रविन्दर
गौड

ने
बताया
कि
मुकदमों
की
अधिक
से
अधिक
कोर्ट
में
पैरवी
की
जा
सके
इसे
लिए
प्रत्येक
थानों
के
निरीक्षक

एसआई
को
दो-दो
मुकदमों
की
पैरवी
करने
का
निर्देश
दिया
गया
है।
अन्य
पुलिसकर्मियों
को
भी
इससे
जोड़ा
जाएगा।
अपराध

अपराधियों
पर
अंकुश
लगाने
के
लिए
यह
भी
आवश्यक
है
कि
दोषियों
को
जल्द
से
जल्द
सजा
मिले।
इसके
लिए
गोरखपुर
जोन
के
सभी
जिलों
गोरखपुर
देवरिया,कुशीनगर,महराजगंज
के
एसपी
को
यह
आदेश
जारी
कर
दिया
गया
है।


अभी
तब
जो
व्यवस्था
थी
उसके
तहत

बड़े
मुकदमों
की
ही
पैरवी
पुलिस
की
तरफ
से
की
जा
रही
थी।
इसमें
अच्छा
प्रदर्शन
होने
के
कारण
अब
अधिक
से
अधिक
मामलों
की
पैरवी
पुलिस
द्वारा
कराये
जाने
की
तैयारी
की
जा
रही
है।
अब
इस
आदेश
के
तहत
किसी
थाने
में
केस
की
संख्या
कम
हो
और
एसआई
की
संख्या
हो
तो
बगल
के
थाने
के
मुकदमों
की
पैरवी
की
जिम्मेदारी
उन्हें
सौंपी
जाए।
पिछले
साल
2022
में
100
से
अधिक
लोगों
को
आजीवन
करावास
की
सजा
दिलाने
में
पुलिस
सफल
रही
थी।

 Gorakhpur News : अपहरण कर हत्या के बीस साल पुराने मामले में तीन को आजीवन कारावास
Gorakhpur
News
:
अपहरण
कर
हत्या
के
बीस
साल
पुराने
मामले
में
तीन
को
आजीवन
कारावास

Recommended
Video

गोरखपुर:
समय
से
नहीं
पहुंचे
शिक्षक
विद्यालय,
छात्र
करते
रहे
इंतजार


अगर
इस
साल
की
बात
करें
तो

गोरखपुर
पुलिस
ने
जनवरी
2023
में
तीनदर्जन
से
अधिक
अपराधियों
को
सजा
दिलाने
का
काम
किया
है।
इसमें
14
को
आजीवन
कारावास
की
सजा
भी
मिली
है।

English summary

ig gorakhpur j ravindra gaun give new responsibility to policemen

Story first published: Friday, February 3, 2023, 15:04 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *