गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में बड़े स्तर पर 8वीं पास बेरोजगारों को नौकरी के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.आईसीआईसीआई फाउंडेशन पटना के लिए 150 सीट पर बहाली होगी. इसके लिए जिला नियोजनालय में आपको 23 दिसम्बर को 11 बजे आना होगा. यह जॉब कैंप 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सदर प्रखंड कार्यलय कैम्पस में मौजूद जिला नियोजनालय कार्यलय में आयोजन किया जाएगा. जॉब कैम्प की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन के द्वारा दी गई. इन कैम्प में 8वीं पास से स्नातक तक के भोजपुर जिला के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे.
150 अभ्यर्थियों का चयन किया जायगा
जॉब कैंप जिला ICICI FOUNDATION पटना की तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी के द्वारा sales executive technical और home health aid के पद पर 150 अभ्यर्थियों का चयन किया जायगा. चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार 10 हजार से 14 हजार तक वेतन कम्पनी देगी.
जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वो सभी प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लाएं. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रही तो अभ्यर्थी कैम्पस में नहीं बैठ पायंगे. ICICI FOUNDATION PATNA कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर के लिए बहाली की जाएगी.
साथ में लाएं यह कागजात
कैंपस चयन के बाद कंपनी द्वारा इस कैम्प में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला 8वीं से स्नातक पास अभ्यर्थियों को sales executive technical और home health aid के पद के लिए कुल 150 होनहार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिज्यूम, सर्टिफिकेट, सभी सर्टिफिकेट का फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है.
बिहार के साकिब हुसैन को KKR ने खरीदा, जानें 19 साल के गेंदबाज ने क्या कहा
यह होगी जॉब की लोकेशन
सलेक्टेड अभ्यर्थियों का जॉब लोकेशन बिहार के पटना में होगा. चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से ले कर 14 हजार तक कि सैलरी योग्यता अनुसार दी जायगी.सैलरी के अलावे और कोई व्यवस्था कम्पनी के तरफ से नही दी जायेगी.
परिवार हो तो ऐसा…बड़ा भाई IPS, भाभी IAS अब बिहार का लाल बना सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल
यहां निबंधन जरूरी
इस जॉब कैम्प में भाग लेनेवाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है. साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है. जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, ICICI bank, Jobs 18, Local18
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 06:53 IST