अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. खेल का सबसे बड़ा त्यौहार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. वर्ल्ड कप देखने के लिए देश-विदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश और लखनऊ के लोगों में खासा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. आलम यह है कि हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम में अपने पसंदीदा क्रिकेटर और खिलाड़ी को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसी बीच क्रिकेट के प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ गई है.
आपको बता दें कि 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड का सबसे दिलचस्प मैच होने वाला है. दोनों ही टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंच जाएगी. यहां से टीम को सीधा गोमती नगर के होटल हयात ले जाया जाएगा, जहां पर टीम अपनी थकान दूर करेगी और 26 अक्टूबर से इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियममें प्रैक्टिस में जुट जाएगी. हालांकि प्रैक्टिस कितने घंटे चलेगी यह अभी तय नहीं है.
बी-ग्राउंड पर होगी प्रैक्टिस
भारतीय क्रिकेट टीम इकाना स्टेडियम के बी- ग्राउंड पर प्रैक्टिसकरेगी. वहां पर भी फ़्लड लाइट्स लगाई जा चुकी हैं. प्रैक्टिस के लिए मैदान को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. यहीं पर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से मुकाबले के लिए खुद को तैयार करेगी.
इस तारीख पर आएगी ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की टीम
इसी तरह पहला मैच 12 अक्टूबर को होगा जोकि ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होगा. यह मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आठ और नौ अक्टूबर को लखनऊ पहुंच जाएंगी. यह टीम भी एक दूसरे से मुकाबले के लिए यहां पर प्रैक्टिसशुरू कर देंगी.
.
Tags: Local18, Local18 World Cup, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 20:06 IST