ICC WC 2023: पाकिस्तान में मची उथल-पुथल, मोहम्मद हफीज ने दिया इस्तीफा

ICC WC 2023: एशिया कप में भारत से बुरी तरह हारने के बाद से ही पाकिस्तानी टीम में उथल-पुथल मची हुई है। इससे आने वाला विश्व कप बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। पाकिस्तानी टीम में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बहस छिड़ती दिख रही है। पहले तो पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम और शाहीन अफरीदी के बीच कप्तानी को लेकर विवाद देखने को मिला था, अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि पाकिस्तान टीम को एक और झटका लग गया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने बीती गुरुवार को पीसीबी की क्रिकेट तकनीकी समिति से इस्तीफा दे दिया है।
पाकिस्तान का बुरा दौर जारी

एशिया कप में भारत से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। इसी कारण से मोहम्मद हफीज ने पीसीबी की क्रिकेट तकनीकी समिति से इस्तीफा दे दिया है। हफीज ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब वर्ल्ड कप सिर पर है। इसका पाकिस्तान पर बुरा असर देखने को मिल सकता है। हफीज पाकिस्तान के काफी अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप में हफीज के अनुभव का अच्छा फायदा मिल सकता था, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें:- Mohammed Shami की गेंद ने टप्पा पड़ते ही बदला कांटा, चकमा खा गए मिचेल मार्श, देखें वीडियो

इंजमाम भी PCB की बैठक में नहीं हुए शामिल

हफीज ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति छोड़ने का फैसला किया है। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जका अशरफ एसबी को धन्यवाद देना चाहता हूं। जका अशरफ को जब कभी भी पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मेरे सुझावों की जरूरत होगी, मैं उपलब्ध रहूंगा। बता दें कि सिर्फ हफीज ही नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक भी टीम से काफी दुखी हैं, इसी कारण से वे पीसीबी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *