IAS बनने का टूटा ख्‍वाब तो इस लड़की ने बदली राह, अब 20 रुपये में डायबिटीज समेत 13 बीमारियां कर रही छूमंतर

नीरज कुमार/ बेगूसराय. अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं? आजकल स्वस्थ और सुंदर शरीर पाने के लिए लोग दवा और जिम में हजारों रुपये भी खर्च करने को तैयार हैं, लेकिन प्रकृति में ही कई ऐसी खाद्य सामग्रियां मौजूद हैं, जिनके सेवन से बिना किसी नुकसान के शरीर को निरोग और सुंदर रखा जा सकता है. इसी कहावत को अपने रोजगार का हथियार बनाने वाली रूपम आज बिहार की जूस वुमन के नाम से मशहूर हैं.

दरअसल कभी सिविल सेवा की नौकरी पाने की लालसा रखने वाली रूपम इतनी बार रिजेक्ट हुईं कि अपने प्रोफेशन को ही बदल डाला. आज उनकी पहचान लेडी डॉक्टर जूस वुमन के रूप में हो रही है. पिछले एक साल से रूपम जिले में लोगों के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने का काम कर रही हैं. इस काम में उनको इतनी सफलता मिली कि एक साल के अंदर तीन कांउटर खोल लिए हैं.

सरकारी नौकरी में कई बार हुई रिजेक्ट तो बदल ली राह
बेगूसराय जिला मुख्यालय के नागदा की रहने वाली रूपम कुमारी ने बताया कि बीएससी केमिस्ट्री से पास करने के बाद दरोगा, बीपीएससी, यूपीएससी सहित सिविल सर्विस से जुड़ी नौकरी पाने के लिए 3 वर्षों तक तैयारी की. इस दौरान कई एग्जाम पास भी किया, लेकिन किसी न किसी वजह से हर बार रिजेक्ट होती गई. इसके बाद सरकारी नौकरी करने के ख्वाब को बदलकर आयुर्वेद की पढ़ाई शुरू कर दी. आगे चलकर मेडिकल में एमडी की भी डिग्री हासिल कर ली. साथ ही बताया कि वह अब जीआईके ऑर्गेनिक आयुर्वेद हर्बल जूस बेच रही हैं. इससे इतनी सफलता मिली कि एक साल के अंदर ही तीन काउंटर भी खोल दिए हैं.

20 रुपये के जूस से 13 बीमारियों का कर रहींं इलाज
रूपम ने बताया कि इंसुलिन पत्ता, मकोय, महोगनी बीज, जामुन बीज, मेथी, दाल चीनी, कुर्थी पानी, तुलसी, आंवला, पुदीना और नीम सहित 20 प्रकार के जड़ी बूटी से सुबह 3 बजे से 5 बजे तक जूस तैयार करते हैं. वहीं, 250 मिली ग्राम का जूस 20 रुपये में लोगों को देती हैं. उन्होंने बताया कि डायबिटीज से ग्रसित लोगों को 50 रुपये में 250 एमएल स्पेशल जूस दिया जाता है. वहीं, रूपम का दावा है कि डायबिटीज, बीपी, मोटापा, बाल झड़ना, हृदय रोग सहित 13 प्रकार की बीमारियों को दूर करने में यह जूस कारगर है.

रोजाना 9 हजार की कमाई
रूपम ने बताया कि टाउनशिप गेट के पास वह जूस खुद बेचती हैं. जबकि नगर परिषद बिहट बाजार और जीडी कॉलेज गेट के पास सुबह 5 बजे से लेकर सुबह 9 तक यानी 4 घंटे में 9 हजार के आस-पास रोजाना आयुर्वेदिक जूस की बिक्री हो रही है. साथ ही बताया कि रोजाना 7 हजार तक की कमाई भी हो रही है.

Tags: Ayurveda Doctors, BPSC, IAS, Local18, Upsc exam, Women Entrepreneurs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *