IAS बनना चाहती थी अनामिका, मगर उसे आगोश में समा लेना चाहता था फंटूश, इनकार पर घूम गया सिर और…

हाइलाइट्स

अनामिका हत्याकांड का पटना पुलिस ने किया खुलासा.
एकतरफा प्रेम में लड़के ने अनामिका की कर दी हत्या.
छात्रा का था अरमान कि वह आइएएस बनकर करे नाम.

पटना. अनामिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है. सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह पटना ने खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्याकांड एकतरफा प्यार में किया गया है. मर्डर में शामिल मुख्य आरोपी निवास कुमार उर्फ फंटूश कुमार सहित अन्य चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के पास से एक कट्टा एक खोखा, दो बाइक, दो मोबाइल और सत्रह हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

बता दें कि मसौढ़ी में 11 दिसंबर के सवेरा दिनदहाड़े एक सरफिरे आशिक ने अनामिका नाम की छात्र का गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसकी तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने पड़ताल की तो मामला एकतरफा प्यार का निकला. मृत छात्रा का अरमान था कि वह आईएएस बने, लेकिन आरोपी उसे पाना चाहता था. इनकार पर उसने एक ही झटके में उक्त लड़की और उनके परिवार के सपनों को समाप्त कर दिया.

मृतका की पहचान काजीचक के दलित परिवार के कमलेश कुमार की 17 वर्षीय बेटी अनामिका के रूप में की गई. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी खंगालना शुरू किया और छात्रा से जुड़े हर सवाल को तलाशना शुरू किया तो यह खुलकर सामने आया कि कुछ दिन पहले ही छात्रा से एकतरफा प्यार करने वाला धनरूआ थाना क्षेत्र के थावा पर गांव के फंटूश यादव ने उसका पीछा किया था. यह बात अनामिका को नागवार लगी तो उसे भला बुरा भी कहा और उसकी पिटाई भी की थी.

अनामिका आईएएस बनना चाहती थी और वह नहीं चाहती थी कि उसका आईएएस बनने में कोई रुकावट हो. यही वजह है कि फंटूश के प्यार को उसने ना कर दिया था और उसकी पिटाई भी कर दी थी. लेकिन, फंटूश यादव बदले की आग में जलने लगा. अपने घर जाने के बाद भाई मुकेश कुमार को इस बात की जानकारी दी और इसके बाद अनामिका के हत्या का साजिश रची गई. फंटूश यादव ने पिस्तौल खरीदी और बदला लेने के लिए निकल पड़ा.

छात्रा मसौढ़ी में रहने वाले अपने चाचा के घर से मसूरी स्थित कोचिंग संस्थान जा रही थी. रास्ते में ही फंटूश ने उसका पीछा किया उसे रोकना चाहा, लेकिन छात्र भागने लगी. उसे खदेड़कर सबसे पहले सर में एक गोली मारी गई, जिसकी तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई. इसके बाद दूसरी गोली भी मार दी. अनामिका के गिरने के बाद मर गई और उसके बाद वहां से फंटूश फरार हो गया. पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की और फंटूश को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में पटना सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने चार लोगों को प्रस्तुत किया, जिसमें फंटूश यादव मुकेश प्रिंस और रंजीत शामिल था. इसके पास से एक देसी कट्टा गोली दो मोटरसाइकिल और घटना में इस्तेमाल कई सामान बरामद किए. इस मौत की घटना में एकतरफा प्यार ने एक युक्ति कि आईएएस बनने के सपने को चकनाचूर तो किया ही, साथ ही उसे मौत भी मिली.

इस बात को लेकर के बिहार की राजनीति में उबाल आ गया और हर पार्टी के लोग मृतक अनामिका के परिवार वालों से मिलने पहुंचने लगे. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने भी संसद में छात्र अनामिका की हुई हत्या को लेकर के बिहार सरकार पर सवाल उठाए और प्रदेश में कानून राज को ध्वस्त बताया.

परिजनों ने बताया कि अनामिका आईएएस बनना चाहती थी. दलित परिवार और गरीब परिवार के होने के बावजूद उसने आईएएस बनने के लिए जी तोड़ मेहनत किया और वह पढ़ाई में भी अव्वल आती थी. पूरा गांव उस पर गर्व करता था, लेकिन किसकी नजर लग गई कि एकतरफा प्यार करने वाले मजनू ने अनामिका की सरेआम हत्या कर दी. हमारी बेटी ने आखिर किसी का क्या बिगाड़ा था कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar, Patna News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *