पटना. INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक शुक्रवार को मुंबई में संपन्न हो गई. इस बैठक पर देशभर की सियासी निगाहें टिकी हुई थी. खासकर बिहार की सियासत से जुड़े लोग भी ये जानना चाहते थे कि INDIA गठबंधन में बिहार के नेताओं की क्या भूमिका रहने वाली है. खासकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में सीएम नीतीश कुमार की भूमिका पर सबकी नजरें थी. लेकिन, फिलहाल नीतीश कुमार के नाम को लेकर तो कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, I.N.D.I.A गठबंधन में बिहार के नेताओं को अलग-अलग कमिटियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है.
इन नेताओं को मिली जगह
- तेजस्वी यादव: बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी में लालू यादव के बाद सबसे बड़े नेता तेजस्वी यादव को INDIA गठबंधन की समन्वय कमेटी में जगह मिली है.
- राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर से जदयू के लोकसभा सांसद ललन सिंह को भी समन्वय समिति में जगह मिली है. इन्हें बिहार में महागठबंधन का सूत्रधार माना जाता है.
- संजय झा: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री और जेडीयू नेता संजय झा इंडिया गठबंधन की कैंपेन कमिटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे. संजय झा नीतीश कुमार के सबसे अधिक विश्वास पात्र नेताओं में से एक माने जाते हैं.
- संजय यादव: आरजेडी नेता और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को भी कैंपेन कमिटी जैसी महत्वपूर्ण कमिटी में जगह मिली है. संजया यादव तेजस्वी यादव के बेहद खास माने जाते हैं.
- सुबोध मेहता: आरजेडी के तेज तर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता को वर्किंग ग्रुप ऑफ रिसर्च की टीम में जगह मिली है.
- केसी त्यागी: जदयू के राष्ट्रीय सलाहकार और राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी भी भी वर्किंग ग्रुप ऑफ रिसर्च में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे. केसी त्यागीबेहद तेज तर्रार माने जाते हैं.
- मनोज झा: आरजेडी के राज्य सभा सांसद और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी तेज तर्रार नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा को वर्किंग ग्रुप फॉर मीडिया में जगह मिली है.
- राजीव रंजन: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन को भी वर्किंग ग्रुप फॉर मीडिया में जगह मिली है.
- मनीष कुमार: जदयू के सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे मनीष कुमार को भी वर्किंग ग्रुप में जगह मिली है.
- सुमित शर्मा: वर्किंग ग्रुप फॉर सोशल मीडिया में आरजेडी नेता सुमित शर्मा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे. फिलहाल सुमित शर्मा आरजेडी में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 14:26 IST